टोटल प्रायवेसी के लिए यूजर्स को देने होंगे पैसे : Facebook

|

दिग्गज सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है। पहले फेक न्यूज और अब यूजर्स का डेटा लीक होने के मामले में फेसबुक खबरों में है।

 

अब कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग सामने आई हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पूरी तरह प्रायवेसी रखने के लिए यूजर्स को फेसबुक को भुगतान करना होगा।

 

उन्होंने कहा कि फेसबुक पर प्रायवेसी बनाए रखने के लिए कई फीचर्स हैं, लेकिन सभी सुविधाओं के लिए सिर्फ एक बटन नहीं है।

टोटल प्रायवेसी के लिए यूजर्स को देने होंगे पैसे : Facebook

फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने हाल ही में NBC चैनल को एक इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि अपने डेटा को पूरी तरह सुरक्षित रखने और टार्गेट विज्ञापनों से बचाने के लिए यूजर्स को फेसबुक को पे करना होगा। जब उनसे पूछा गया कि फेसबुक पर अगर ऐसा कोई टूल हो, जिसकी मदद से यूजर्स फेसबुक को अपनी प्रोफाइल व डेटा का इस्तेमाल करने से रोक पाएं, तो उन्होंने कहा कि हर चीज के लिए एक बटन नहीं है और इससे बाहर निकलने के अलग-अलग ऑप्शन है।

टोटल प्रायवेसी के लिए यूजर्स को देने होंगे पैसे : Facebook

फेसबुक डेटा लीक मामले में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ब्रिटेन की कैम्ब्रिज एनालिटिका कंपनी ने फेसबुक के करीब 87 मिलियन लोगों का फेसबुक डेटा प्राप्त कर लिया था। इसके लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका कंपनी ने एक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था, जिसमें कुछ सवालों के जवाब देने थे, जिसके बदले में उन्हें पैसे मिलते। इस कॉन्टेस्ट की एक शर्त थी जिसमें यूजर्स को इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए अपनी फेसबुक प्रोफाइल से लॉगिन करना था।

इसके बाद कंपनी ने कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले सभी यूजर्स का डेटा जिसमें मैसेज, पिक्चर्स-वीडियो, अपलोड और और शेयर किए पोस्ट व स्टेटस को बिना जानकारी के प्राप्त कर लिया। उस समय फेसबुक की सेटिंग में एक कमी थी, जिसके चलते कंपनी ने कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले लोगों के फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों की आईडी का डेटा भी चोरी कर लिया था, जिसका इस्तेमाल बाद में चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया।

Xiaomi Mi LED Smart TV 4 Short Review : Hindi

शेरिल सैंडबर्ग ने ये स्वीकार किया कि यह फेसबुक की गलती थी, कि डेटा ठीक से हटाया गया है या नहीं ये ठीक तरह चैक नहीं किया गया। हमें उस कंपनी की तरफ से आश्वासन मिला था कि डेटा डिलीट कर दिया गया है, लेकिन कंपनी ने चैक करने के लिए अगला कदम नहीं उठाया, लेकिन अब कंनपी ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग सामने आए और उन्होंने डेटा लीक मामले पर यूजर्स से माफी मांगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook’s COO Sheryl Sandberg in an interview with NBC News said that Facebook users would have to pay to opt out of their data being used for targeted ads.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X