खुश हो जाइए, Facebook बंद कर रहा है ये नोटिफिकेशन अलर्ट

|

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक आपको इस नोटिफिकेशन से छुटकारा दिलाने जा रहा है, जो आपको परेशान करता है। दरअसल आपका कोई भी फेसबुक फ्रेंड मैसेंजर डाउनलोड करता है, तो आपके पास 'नाउ कनेक्टिड ऑन मैसेंजर' नोटिफिकेशन आता है। कंपनी अब इस गैर जरूरी नोटिफिकेशन को बंद करने जा रही है। फेसबुक ने बताया कि ये नोटिफिकेशन यूजर्स की सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन अब ये फीचर यूजर्स को परेशान कर रहा है, जिसके बाद कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।

खुश हो जाइए, Facebook बंद कर रहा है ये नोटिफिकेशन अलर्ट

टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, Facebook ने उन्हें बताया कि हमने पाया है कि कुछ लोगों को मैसेंजर जॉइन करने वाला नोटिफिकेशन अच्छा लगता है। इसलिए मशीन लर्निंग के सहारे हम इसे उन्हीं लोगों को भेजेंगे, जिन्हें यह सुविधाजनक लगता है और वे लोग, जो यह नोटिफिकेशन पाकर उस दोस्त से चैट करना शुरू कर देते हैं। फेसबुक ने ये भी कहा कि वह लोगों के फीडबैक का सम्मान करते हैं और जल्द ही इस नोटिफिकेशन अलर्ट से यूजर्स को राहत मिलेगी।

कंपनी ने ये भी कहा कि अब ये नोटिफिकेशन उन यूजर्स को नहीं मिलेगा, जो नोटिफिकेशन देखते ही चैटिंग करना पसंद नहीं करते हैं। बता दें कि हाल ही में फेसबुक पर एक बग आ गया था, जो आपके जरिए फेसबुक पर पोस्ट किए गए हर पिक्चर, कंटेंट और पोस्ट की सेटिंग बदलकर उसे पब्लिक कर रहा था।

ये बग यूजर की कस्टमाइज सेटिंग से छेड़छाड़ कर रहा है और कई यूजर्स को ये पता भी नहीं है कि उनकी फेसबुक पोस्ट को अब कोई भी देख सकता था। बता दें कि फेसबुक में पोस्ट शेयर करने के साथ ऑप्शन आता है, जिसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार, सार्वजनिक, फेसबुक दोस्त, फेसबुक के चुनिंदा दोस्त और सिर्फ मेरे लिए जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं।

बग की जानकारी सामने आने के बाद फेसबुक चीफ प्राइवेसी ऑफिसर एरिन एगान ने कहा कि एक बग मिला है, जो पोस्ट में प्रायवेट के ऑप्शन को बदलकर पब्लिक कर रहा है। कंपनी के मुताबिक, ये बग 18 मई से 27 मई तक करीब 14 मिलियन यूजर्स के अकाउंट में पोस्ट की सेटिंग बदल चुका है। कंपनी ने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर पब्लिक से निजी सेटिंग को बदलने की चेतावनी दी है।

HDR क्या होता है और इसे कब ऑन करना चाहिए ?

फेसबुक ने कहा कि ये बग काफी यूजर्स को प्रभावित कर चुका है और हर अकाउंट में सेटिंग को फिर से बदलना मुश्किल है, ऐसे में यूजर्स इसे खुद बदल सकते हैं। कंपनी नोटिफिकेशन के जरिए लोगों को उनकी पोस्ट की सेटिंग चैक करने और उसे बदलने के लिए अलर्ट कर रही है। कंपनी ने इस बग को लेकर पैदा हुई मुश्किल के लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook to Cut Down on Now Connected on Messenger notification Alert.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X