53 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूज़र्स का डेटा हुआ लीक, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

|

फेसबुक का डेटा लीक होने वाला मामला अक्सर सामने आते रहता है। इस बार फिर एक बड़ा डेटा लीक का मामला सामने आया है। इस डेटा लीक के बारे में जानकारी मिल रही है कि इसके जरिए 533 मिलियन यानि 53.3 करोड़ यूज़र्स को डेटा लीक हुआ है। फेसबुक के इन 53.3 करोड़ यूज़र्स के फोन नंबर से लेकर कई निजी जानकारियां ऑनलाइन लीक हुई है।

53 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूज़र्स का डेटा हुआ लीक, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

106 देशों के यूज़र्स शामिल

आपको बता दें कि लीक हुई जानकारियां 106 देशों के यूज़र्स की है। इसका मतलब है कि 53.3 करोड़ यूज़र्स, जिनका डेटा लीक हुआ है, वो 106 अलग-अलग देशों में रहने वाले यूज़र्स हैं। फेसबुक के इस ताजा डेटा लीक में अमेरिका के करीब 32 मिलियन यानि 3.2 करोड़ यूज़र्स शामिल हैं, वहीं भारत के करीब 6 मिलियन यानि करीब 60 लाख यूज़र्स शामिल हैं और यूके के करीब 11 मिलियन यानि करीब 1.1 करोड़ यूज़र्स शामिल हैं। इसके अलावा भी कई देश के कई यूज़र्स इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनका डेटा लीक हुआ है। यूज़र्स के इन लीक हुए डेटा में फोन नंबर के अलावा, उनकी फेसबुक आईडी, पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, लोकेशन और बायो जैसी चीजें शामिल हैं।

सबसे पहली रिपोर्ट

Hudson Rock के CTO Alon Gal ने सबसे पहले फेसबुक के इस डेटा लीक के बारे में रिपोर्ट किया है। आपको बता दें कि Hudson Rock एक साइबरक्राइम का इंटेलीजेंस फर्म है। Alon Gan ने अपने ट्विटर हैंडल से इस डेटा लीक के बारे में सबसे पहले जानकारी दी है। हम उनके इस ट्वीट को यहां अपने इस आर्टिकल में भी अटैच कर रहे हैं।

लीक डेटा का कैसे होगा इस्तेमाल

साइबर सिक्योरिटी फर्म के मुताबिक फेसबुक यूज़र्स का ये बड़ा डेटा लीक जनवरी में ही हुआ था। अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि फेसबुक यूज़र्स के इन लीक हुए डेटा का क्या इस्तेमाल किया जाएगा। आपको बता दें हैकर्स के पास अगर यूज़र्स का फोन नंबर मिल जाए तो वो इसका इस्तेमाल ठगी के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा भी हैकर्स यूज़र्स के हरेक निजी जानकारियों का इस्तेमाल कई गलत कामों के लिए कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook's case of data leaks often comes up. This time again a big data leak case has come to light. Information about this data leak is being received that 533 million or 53.3 million users have been leaked data through it. Many personal information has leaked online from the phone numbers of these 53.3 crore users of Facebook.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X