फेसबुक ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 1.75 करोड़ रुपए

|

केरल में कुदरत का कहर बरप रहा है। भगवानों की ज़मीन कही जाने वाली केरल की धरती बाढ़ और भूस्खलन की मार झेल रही है। दूसरे राज्यों की सरकारों समेत सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भी केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

 
फेसबुक ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 1.75 करोड़ रुपए

फेसबुक ने डोनेट किए 1.75 करोड़ रुपए

फेसबुक ने केरल बाढ़ पीड़ितों के राहत अभियान के लिए 2,50,000 डॉलर यानि 1.75 करोड़ रुपयों की डोनेशन दिए हैं। फेसबुक ने सोमवार को यह जानकारी दी कि फेसबुक दिल्ली की गैर-सरकारी संस्था गूंज के तहत केरल बाढ़ पीड़ितों को ये डोनेशन देगी। बता दें कि गूंज संस्था कई साइट्स के ज़रिए केरल बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य अभियान चला रही है।

 

ऐसे करें केरल बाढ़ पीड़ितों की मददऐसे करें केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद

इसके अलावा, फेसबुक ने 9 अगस्त को 'सेफ्टी चेक' फीचर को शुरू कर दिया था, जिसके तहत दूर रहने वाले सगे संबंधियों को अपने दोस्तों या परिजनों की सुरक्षा की सूचना मिल सकें। साथ ही हेल्प एंड क्राइसिस बटन के जरिए लोगों ने करीब 1300 पोस्ट शेयर की। जिसमें पोस्ट के ज़रिए लोगों ने मदद मांगी।

दुनिया भर से लोग केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसे, कपड़े, खाने पीने का सामान भेज रहे हैं। 'सेफ्टी चेक' के द्वारा करीब 500 लोगों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की। एक बयान में फेसबुक ने कहा कि दुनिया की बेहतरी के लिए फेसबुक कम्युनिटी में सबसे ज्यादा स्वयंसेवक, डोनर्स और एक्टिविस्ट हैं जो एक साथ मिलकर लोगों की मदद करते हैं।

फेसबुक के ज़रिए डॉक्टर्स ने भी की मदद

बताते चलें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि केरल में करीब 2000 करोड़ का नुकसान हो चुका है और वहीं, केरल में इस तबाही से 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। करीब 2 लाख बेघर हो चुके हैं। राज्य में आई बाढ़ से 3 लाख लोग प्रभावित हैं। राज्य के लोग सेना द्वारा बनाए गए 3000 राहत कैंपों में रहने को मजबूर हैं।

इन राहत कैंपों में रह रहे लोगों की मदद के लिए डॉक्टर्स ने भी मदद करने के लिए फेसबुक जैसी सोशल साइट का सहारा लिया और एक टीम बनाकर फेसबुक पर ग्रुप क्रिएट किया। इस ग्रुप के ज़रिए डॉक्टर्स लोगों को मेडिकल असिस्टेंट के साथ साथ साफ-सफाई रखने की भी सलाह दे रहे हैं।

फेसबुक लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खड़ी है। फेसबुक का प्रयास यही है कि लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सकें। फेसबुक पेज और ग्रुप्स के ज़रिए लोग संपर्क कर सकें और पीड़ितों की हर संभव मदद और जरूरी चीजें मुहैया कराई जा सकी।

केंद्रीय मंत्री के. जे अल्फोंस ने बताया कि अभी तक केरल को बड़ी तादाद में राहत सामग्री मिल चुकी है। केरल के हालात भी धीरे धीरे सुधर रहे हैं। लेकिन अभी पूरी तरीके से इस तबाही के मंजर से निपटने के लिए हज़ारों की संख्या में प्लंबर, कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन की ज़रुरत पड़ेगी ताकि एर बार फिर से केरल के लोगों का जीवन वापस पटरी पर आ सके।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook has given donations of $ 250,000 (i.e. 1.75 crores) for the relief campaign for Kerala flood victims. Facebook on Monday informed that under the echo of Facebook's non-governmental organization, Delhi, Kerala will give these donations to the flood victims. More than 300 people have lost their lives in this devastation in Kerala. About 2 lakh have been homeless.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X