डेटिंग फीचर से वीडियो कॉलिंग तक, Facebook की सालाना कॉन्फ्रेंस में हुए ये बड़े ऐलान

|

फेसबुक F8 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है और कैलिफॉर्निया के सैन जोस में चल रही है। इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन कंपनी ने कुछ बडे़ ऐलान किए हैं।

 

इन घोषणाओं में वॉट्सएप और इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक के लिए भी कई अपडेट्स और फीचर्स लाने का ऐलान किया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस कॉन्फ्रेंस में मार्क ने क्या-क्या नए ऐलान किए, तो यहां हम आपको इन सभी के बारे में बताने जा रहे हैं।

डेटिंग फीचर से वीडियो कॉलिंग तक, Facebook की सालाना कॉन्फ्रेंस में हुए ये बड़े ऐलान

क्लियर हिस्ट्री टैब-

क्लियर हिस्ट्री टैब-

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नया प्रायवेसी फीचर ला रहा है, जो किसी ऐप या साइट यूज करने के बाद यूजर्स का डेटा कलेक्ट करने लगता है। इस डेटा का इस्तेमाल कंपनियां डेटा एनालिटिक और उसके आधार पर यूजर्स तक प्रॉडक्ट और सर्विस पहुंचाने के लिए करती हैं। अब यूजर्स अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट कर डेटा को कलेक्ट होने से रोक सकेंगे। याद हो कि कुछ समय पहले फेसबुक यूजर्स के डेटा को कैम्ब्रिज एनालिटिका फर्म ने चुरा लिया था, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी चुनाव में किया गया था। यूजर्स के डेटा चोरी और इस्तेमाल होने से रोकने के लिए कंपनी ने ये फीचर पेश किया है।

फेसडेट (FaceDate)-
 

फेसडेट (FaceDate)-

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए फेसडेट फीचर लाने वाला है। ये फेसबुक की तरफ से एक डेटिंग फीचर होगा, जिसका इस्तेमाल यूजर्स फेसबुक पर डेटिंग करने के लिए कर सकेंगे। मार्क ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक की वार्षिक F8 कॉन्फ्रेंस में कहा कि फेसबुक पर करीब 20 करोड़ यूजर्स ने खुद को सिंगल बताया है, इसीलिए इस बारे में काफी कुछ किया जा सकता है। फिलहाल इस डेटिंग फीचर पर काम चल रहा है और इसे जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। मार्क ने कहा कि इस फीचर को लाने का मकसद न सिर्फ डेटिंग और चैटिंग है, बल्कि इसके जरिए लोग लंबे समय तक चलने वाले रिलेशनशिप भी खोज सकेंगे। ये एक वैकल्पिक फीचर होगा। साथ ही ये यूजर्स को प्रायवेसी को भी बरकरार रखेगा और किसी यूजर की प्रोफाइल को देखकर ये पता नहीं लगाया जा सकेगा कि वह अपने किस फेसबुक फ्रेंड को डेट कर रहा है।

इंस्टाग्राम वीडियो चैट-

इंस्टाग्राम वीडियो चैट-

इस कॉन्फ्रेंस में इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है। पिक्चर्स बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम जल्द ही वीडियो चैट फीचर पेश करने जा रही है। इसके अलावा इंस्टाग्राम ऐप में एक नया फीचर आ रहा है, जिसमें यूजर्स लोगों के भद्दे कमेंट से अपनी पोस्ट को बचा सकेंगे। साथ ही यूजर्स के लिए एक्सप्लोर नाम से एक और फीचर पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर कुछ नए फीचर्स और लाए जा सकते हैं, जिनमें स्टोरी पर रिएक्शन, ऐप में स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग और म्यूट बटन।

स्टैंडअलोन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट-

स्टैंडअलोन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट-

फेसबुक का स्टेंडअलोन वर्चुअल रियलिटी हैडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इसके 32 जीबी वर्जन की कीमत 199 डॉलर यानी करीब 13,200 रुपए और 64GB वेरिएंट की कीमत 16500 रुपए है। फेसबुक के इस हैडसेट के बाद यूजर्स के पास सैमसंग के अलावा भी ऑप्शन उपलब्ध हैं।

VR मैमोरी और 3D फोटो-

VR मैमोरी और 3D फोटो-

फेसबुक ने न्यूज फीड के लिए 3D चित्रण और मॉडल पेश किए हैं। इस टूल में 2D फोटोज वर्चुअल रियलिटी मैमोरी में बदल जाएंगी।

450 मिलियन स्टोरी यूजर्स-

450 मिलियन स्टोरी यूजर्स-

वॉट्सएप स्टेट्स फीचर पर रोजाना 45 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। स्नैपचैट की तुलना में ये लगभग दोगुना है। इसके अलावा इस ऐप पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर भी आ रहा है। वॉट्सएप की पॉपुलरिटी ने स्नैपचैट को काफी कॉम्पिटीशन दिया है और ग्लोबली वॉट्सएप पॉपुलर इंस्टेंट चैटिंग ऐप बन चुका है।

Facebook Two factor authentification : Stay safe from hackers (Hindi)
अन्य ऐप्स से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे स्टोरीज-

अन्य ऐप्स से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे स्टोरीज-

साउंड क्लाउड, गोप्रो और स्पोटिफाय जैसे ऐप्स से यूजर्स स्टोरीज को सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे। फेसबुक के इस फीचर के जरिए स्टोरीज को स्नैपचैट की तुलना में और दिलचस्प बनाया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook F8 conference's first day witnessed many new announcements and updates. The conference is being held in San Jose, California this year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X