स्पैम भेजने वालों की खबर लेगा फेसबुक

By Rahul
|

यदि आप अपने ब्रांड का विज्ञापन और प्रचार फेसबुक जैसे सोशल मीडिया वेबसाइटों पर करना चाहते हैं तो आपको लाखों 'लाइक' दिलाने का वादा करने वाले प्रस्तावों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। पत्रिका फोर्ब्स के अुनुसार, इस तरह की फर्जी संस्था या व्यक्ति विशेष पर नजर रखने के लिए फेसबुक एक अभियान चला रहा है, जिसकी मदद से उपभोक्ताओं को न सिर्फ फर्जी प्रस्तावों के प्रति जागरूक किया जाएगा, बल्कि फर्जी 'लाइक' दिलाने वालों से भी मुक्ति मिलेगी।

पढ़ें: पीसी में एक साल तक कैसे प्रयोग करें फ्री एंटीवॉयरस ?

स्पैम भेजने वालों की खबर लेगा फेसबुक

पढ़ें: कैसे डाउनलोड करें विंडो 10 का प्रिव्‍यू, जानिए यहां ?

फेसबुक के इंजीनियर मैट जोंस ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "फर्जी 'लाइक' के प्रस्ताव देने वाले स्पैम संदेश वाहकों का एक ही मकसद है, किसी और के पेज से मुनाफा कमाना। उन्होंने लिखा, "ऐसे लोग 'लाइक' दिलाने का झूठा वादा करते हैं, जबकि उपभोक्ता को पता नहीं होता कि फर्जी 'लाइक' से उनके पेज या उनके उप्तादक का प्रचार नहीं होता और न ही लोगों तक उनकी पहुंच बन पाती है।

उन्होंने बताया कि फेसबुक स्पैम भेजने वाले इन फर्जी उपभोक्ताओं पर नजर रखने और कार्रवाई करने का इरादा रखता है, क्योंकि हमारे उपभोक्ता असल में संपर्क और पहुंच बनाने के लिए हमारे मंच का उपयोग करते हैं। फेसबुक पहले भी स्पैम भेजने वालों पर मुकदमे कर चुका है और कानूनी प्रक्रिया में लगभग दो अरब डॉलर हर्जाना प्राप्त कर चुका है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is stepping up its fight to stop fake like spammers, and so far its push within court has netted the social networking giants $2 billion in legal judgments.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X