Facebook पर आ रहा है खास डिसलाइक बटन, ऐसे करेगा काम

|

पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। फेसबुक न सिर्फ एक चैटिंग प्लेटफॉर्म है, बल्कि इसकी मदद से लोग दुनियाभर की जानकारी पा सकते हैं और न्यूज, पोस्ट, पिक्चर्स और वीडियो के जरिए जानकारी हासिल कर सकते हैं।

फेसबुक ने पोस्ट पर अपने यूजर्स की राय जानने के लिए लाइक, कमेंट और शेयर जैसे ऑप्शन दिए हैं। हालांकि कई बार फेसबुक पर कुछ ऐसे पोस्ट और कंटेंट नजर आ जाता है, जो न तो आपको पसंद आता है न ही आप उसे लाइक करना चाहते हैं।

Facebook पर आ रहा है खास डिसलाइक बटन, ऐसे करेगा काम

फेसबुक अब आपके खास फीडबैक के लिए नया ऑप्शन पेश करने जा रहा है, जिसमें आप किसी पोस्ट को पसंद न आने या उसके आपत्तिजनक, गैर-जरूरी और उसमें फेक कंटेंट होने पर डिसलाइक बटन के जरिए अपनी राय दे सकेंगे। इस बटन की खासियत ये भी होगी कि इसके जरिए पसंद न की गई पोस्ट को आसानी से पहचाना और फेसबुक से हटाया जा सकेगा।

फेसबुक डिसलाइक का ऑप्शन फिलहाल सभी यूजर्स के लिए नहीं पेश किया गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि कंपनी फिलहाल इस बटन की टेस्टिंग कर रही है। डिसलाइक बटन दरअसल लाइक बटन के बगल में डाउन एरो ( Downvote) जैसा होगा। इस पर क्लिक और टैप करने पर वह पोस्ट डिसलाइक हो जाएगी और आपका फीडबैक पहुंच जाएगा।

Facebook पर आ रहा है खास डिसलाइक बटन, ऐसे करेगा काम

बता दें कि फेसबुक डिसलाइक को पोस्ट पर कमेंट सेक्शन के लिए भी पेश किया गया है। जिसमें किसी कमेंट को डिसलाइक करने पर यूजर्स को वो कमेंट नहीं दिखाई देगा। इसके बाद डाउनवोट पर क्लिक करने के लिए फेसबुक आपसे प्रतिक्रिया भी मांगेगा। यहां आप के सामने ओफ्फेंसिव', 'अब्यूसिव' और 'ऑफ-टॉपिक' जैसे ऑप्शन होंगे, जिनपर क्लिक कर आप अपनी राय दे सकते हैं।

बता दें कि फेसबुक काफी समय से इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। फिलहाल कंपनी ने ये फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया है, लेकिन इसका सक्सेसफुली टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। याद हो कि कंपनी ने साल 2009 में अपने प्लेटफॉर्म पर लाइक बटन पेश किया था, जिसके बाद से यूजर्स के बीच डिसलाइक बटन को लेकर भी डिमांड है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is finally rolling out a dislike button. the button actually works as a downvote, indicated by an down arrow.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X