फेसबुक पर आया 360 डिग्री वीडियो फीचर

By Super
|

यूट्यूब के बाद अब प्रमुख सोशल साइट फेसबुक ने भी अपनी वेब न्यूज फीड और एंड्राइड प्लेटफार्म यूजर्स के लिए 360 डिग्री पर विडियो फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस बात की घोषणा फेसबुक द्वारा 23 सितंबर 2015 को दी गई। फेसबुक 360 डिग्री वीडियो फीचर का उपयोग करके अब यूजर्स किसी भी सीन को किसी भी ऐंगल से देख सकेंगे।

फेसबुक पर आया 360 डिग्री वीडियो फीचर

फेसबुक द्वारा ऑफिशियल स्टार्स वार्स के वीडियो को शेयर किया गया। इसको 360 डिग्री पर देखा जा सकता है। अब न्यूज फीड के वीडियो को आप किसी भी तरफ घुमाकर देख सकेगे। कंपनी ने दावा किया है कि कुछ समय बाद ही आईओएस प्लेटफार्म के लिए भी इस फीचर को लॉन्च कर दिया जाएगा।

<strong>फेसबुक पर unwanted टैगिंग से हैं परेशान, तो ये करें सेटिंग्स</strong>फेसबुक पर unwanted टैगिंग से हैं परेशान, तो ये करें सेटिंग्स

कुछ ही समय पहले वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि फेसबुक एक ऐसा मोबाइल ऐप तैयार कर रहा है जिसके द्वारा आप फोन को टिल्ट कर 360 डिग्री के वीडियो देख सकेंगे। वाइस मीडिया ने अफगानिस्तान में ऑन ग्राउंड रिपोर्टिंग वीडियो, बास्केटबॉल के सितारे लेब्रॉन जेम्स ने वर्कआउट सेशन वीडियो, ऐक्शन कैमरा निर्माता गोप्रो आईएनसी ने हदाहो मरुस्थल में मोटोक्रॉस राइडिंग वीडियो, वॉल्ट डिज्नी कंपनी द्वारा 3डी वीडियो ‘स्टार वॉर्स द फोर्स अवेकन्स' आदि द्वारा अपने-अपने वीडियो शेयर किए गए। कोई भी अब 360 वीडियो अपलोड कर सकता है पर फेसबुक ने कहा है कि एड कैंपेन के लिए ऐसे वीडियोज़ को शेयर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

फेसबुक पर आया 360 डिग्री वीडियो फीचर

<strong>इन 10 वजह से आपको बंद कर देना चाहिए फेसबुक का इस्तेमाल</strong>इन 10 वजह से आपको बंद कर देना चाहिए फेसबुक का इस्तेमाल

आपको बताते चले कि यह वीडियो विशेषप्रकार के कैमरों से बनाए जाते हैं जोकि एक ही समय में एक सीन को 360 डिग्री से कैप्चर कर लेते हैं। फेसबुक द्वारा 360 डिग्री वीडियो पर अनेक लोगों को पार्टनर्स बनाया है। इसमें डिस्कवरी, वाइस, गोप्रो व लेब्रन जेम्स प्रमुख हैं। फिलहाल आप इस इंटरेक्टिव फॉर्मेट को गूगल क्रोम ब्राउजर अथवा फेसबुक मोबाइल ऐप से किसी भी दिशा में घुमाकर देख सकते हैं परंतु टेक इनसाइडर वेबसाइट की माने तो उसने सैमसंग गैलक्सी एस6 के फेसबुक ऐप्लिकेश पर ऐसा करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
facebook has launched a new 360 video feature. with this feature users can watch a video in any angle they want.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X