दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने स्मार्टफोन के लिए होम स्क्रीन लांच की है जिसकी मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन में फेसबुक का बेहतर एक्सपीरियंस ले सकेंगे। फेसबुक होम की मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन में ही लेटेस्ट फीड और फोटो शेयर करने के अलावा कई दूसरे फीचरों का प्रयोग कर सकेंगे। इससे पहले क्यास लगाए जा रहे थे कि फेसबुक अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में उतारेगा।
पढ़ें: फेसबुक में एकाउंट है तो आप भी कमा सकते हैं पैसे
फेसबुक होम के साथ एचटीसी का नय फर्स्ट स्मार्टफोन भी गूगल प्ले में 12 अप्रेल से मिलने लगेगा जो खासतौर से फेसबुक लर्वस के लिए लांच किया गया है। इस फोन में पहले से ही फेसबुक होम सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होगा। फेसबुक फाउंडर मार्क ज्यूकरबर्ग ने एचटीसी फर्स्ट फेसबुक फोन को लांच करते हुए कहा फेसबुक अभी अपना कोई भी स्मार्टफोन नहीं करेगी और न कि उसकी कोई नया ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में उतारेगी।
फेसबुक का नया होम सॉफ्टवेयर गूगल प्ले स्टोर में जल्द डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं एचटीसी का फर्स्ट पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 99.9 डॉलर में उपलब्ध होगा।
एचटीसी फस्ट में दिए गए फीचर
- 4.3 इंच की 720x1280 रेज्यूलूशन स्क्रीन
- 1.4 गीगाहर्ट ड्युल कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर
- 1 जीबी रैम
- 16 जीबी इंटरनल मैमोरी
- 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा
- 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- एंड्रायड 4.1 जैलीबीन
लेटेस्ट टेक अपडेट पाने के लिए लाइक करें हिन्दी गिज़बोट फेसबुक पेज
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.