फेसबुक, इंस्टाग्राम हुए डाउन तो ट्विटर पर आई ट्वीट्स की बाढ़

|

दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साइट गुरूवार को अचानक डाउन हो गई। जी हां, अगर आपने भी दोपहर या शाम को फेसबुक और इंस्टा यूज़ किया है तो यकीनन आपको भी ये दिक्कत आई होगी। जैसे ही दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में सोशल नेटवर्किंग साइट्स डाउन हुई वैसे ही लोग ट्विटर पर इसकी शिकायत करने लगे।

 
फेसबुक, इंस्टाग्राम हुए डाउन तो ट्विटर पर आई ट्वीट्स की बाढ़

इंस्टा की स्टोरीज देखने में आई समस्या

गौरतलब है कि गुरूवार को दोपहर 2:30 बजे अचानक ही फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए। सैकड़ों यूज़र्स ने अपने इंस्टाग्राम क्रैश होने की रिपोर्ट की। करीब 74 फीसदी यूज़र्स का कहना था कि उन्हें न्यूज़ फीड में प्रॉब्लम आ रही थी। 14 फीसदी यूज़र्स ने रिपोर्ट की कि उनका स्टोरीज फीचर ठीक से काम नहीं कर रहा था। 10 फीसदी लोगों को वेबसाइट से संबंधित दिक्कत का सामना करना पड़ा।

 

फेसबुक के कई यूज़र्स हुए टोटल ब्लैकआउट

यूज़र्स को डेस्कटॉप के साथ-साथ ऐप में भी लोडिंग की समस्या हो रही थी। फेसबुक के 65 फीसदी अकाउंट होल्डर्स ने कहा कि उनका अकाउंट लॉग-इन नहीं हो रहा था। लॉग-इन ट्राई करने पर यूजर्स को Sorry, something went wrong का Error मिल रहा है, तो कुछ यूजर्स का पेज लोड नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें:- 9 घंटे बंद रहने के बाद अब चालू हुआ Facebook, WhatsApp और Instagramयह भी पढ़ें:- 9 घंटे बंद रहने के बाद अब चालू हुआ Facebook, WhatsApp और Instagram

22 फीसदी लोगों ने फोटोज को न देख पाने की रिपोर्ट की और करीब 11 फीसदी यूज़र्स को टोटल ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा। यूज़र्स के अकाउंट खुद से लॉग-आउट हो रहे थे। ढेरों यूजर्स के लिए वेबसाइट क्रैश हो गई और कई यूजर्स को यूआरएल डालने पर यूआरएल डालने पर error message शो हो रहा था।

वैरिफाइड अकाउंट्स में नहीं हुई समस्या

ख़ास बात ये रही कि इंस्टाग्राम के साथ साथ इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप भी फेसबुक के स्वामित्व वाली ऐप है लेकिन इसमे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी। साथ ही बिजनेस प्रोफ़ाइल और वैरिफाइड प्रोफ़ाइल्स को भी ऐप्स या साइट के डाउन होने की कोई समस्या नहीं हुई। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, इसका सबसे ज्यादा असर भारत समेत यूके, बेलारुस, डेनमार्क, जर्मनी में भी पड़ा है।

ट्विटर पर ट्रेंड #instagramdown

जैसे ही फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुए तो ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई। भारत में #instagramdown ट्विटर का टॉप ट्रेंडिंग हैशटैग बन गया। लोग ट्विटर पर डाउन होने की शिकायत करने लगे।

यहां हुई दिक्कत

ऐप्स के डाउन होने के बाद इंस्टाग्राम क तरफ से एक मैसेज फ्लैश किया गया जिसमें बताया गया कि अभी कुछ गड़बड़ी है। फेसबुक पर एरर मैसेज में लिखा मिला 'फेसबुक जरूरी मेंटिनेंस के लिए डाउन है लेकिन आप अगले कुछ मिनट्स में दोबारा इसे ऐक्सेस कर पाएंगे।' हालांकि पहली बार साइट और ऐप डाउन नहीं हुई है इससे पहले भी सर्विस ग्लोबली डाउन हो चुकी है। इस समस्या को कुछ घंटे बाद ठीक कर दिया गया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
The world's most popular social media platform site suddenly went down on Thursday. Yes, if you have also used Facebook and Insta in the afternoon or evening then you must have had this problem too. As soon as social networking sites were down in most parts of the world, people started complaining about it on Twitter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X