फेसबुक ने मीम्स बनाने के लिए लॉन्च किया एक स्पेशल ऐप, पढ़िए और जानिए इसका नाम और अनोखा काम

|

आजकल सोशल मीडिया पर आपने मीम्स को चलते देखा होगा। असल में आप जब भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खोलते होंगे तभी आपको बहुत सारे मीम्स दिखाई देते होंगे। फेसबुक को इस मीम्स के वायरल होने से काफी फायदा होता है। इस वजह से फेसबुक ने अपने यूज़र्स के लिए मीम्स बनाने के लिए एक स्पेशल ऐप ही लॉन्च कर दिया है।

फेसबुक ने मीम्स बनाने के लिए लॉन्च किया एक स्पेशल ऐप

फेसबुक का नया ऐप

फेसबुक ने मीम्स बनाने के लिए एक स्पेशल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को फिलहाल सिर्फ कनाडा में रोल आउट किया गया है। अभी ये ऐप टेस्टिंग मोड में हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे मार्केट में सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इस ऐप को अमेरिका की न्यू प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंटल कंपनी यानि NPE ने बनाया है।

यह भी पढ़ें:- फेसबुक ने लॉन्च किया नया लोगो, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के रंग में भी दिखेगा FACEBOOKयह भी पढ़ें:- फेसबुक ने लॉन्च किया नया लोगो, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के रंग में भी दिखेगा FACEBOOK

आप इस वक्त इस ऐप का नाम जानना चाह रहे होंगे तो हम आपको बता दें कि फेसबुक ने अपने इस ऐप का नाम Whale रखा है। इस ऐप के बारे में फेसबुक के प्रवक्ता ने द इंफॉरमेशन को बताया कि इस ऐप को एनपीई की टीम ने बनाया है। इस ऐप के जरिए यूज़र्स काफी रोचक मीम्स बना सकेंगे। यूज़र्स को इस ऐप में बहुत सारे मीम बनाने के फीचर्स मिलेंगे। उन फीचर्स के जरिए यूज़र्स आसानी से अपने लिए मीम्स बना पाएंगे। इस ऐप को फिलहाल Apptopia ने स्पॉट किया है। Apptopia अमेरिका की एक ऐप इंटेलिजेंस फर्म है।

Whale बनाएगा Memes

फेसबुक के इस नए Whale ऐप में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी अनेक प्रकार के फोन्ट्स, फिल्टर्स, इफेक्ट्स, फोटो एडिटिंग टूल्स, अलग-अलग प्रकार के कई इमोज़ीस को देगी। इसके अलावा यूज़र्स इस ऐप के जरिए अपनी पसंद और जरूरत अनुसार साइज में मीम्स बना पाएंगे। इसके अलावा इस ऐप के जरिए बनाए गए मीम्स को यूज़र्स फेसबुक के अलावा दूसरे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा इस ऐप के जरिए बनाए गए मीम्स को यूज़र्स अपने फोन में सेव भी कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- अब प्रोफाइल सेल्फी वीडियो से होगी आपके फेसबुक अकाउंट की पहचानयह भी पढ़ें:- अब प्रोफाइल सेल्फी वीडियो से होगी आपके फेसबुक अकाउंट की पहचान

इस एनपीई टीम का गठन फेसबुक ने इसी साल जून में किया था। फेसबुक ने इस कंपनी का गठन इसी तरह के नए-नए आकर्षित ऐप्स को बनाने के लिए किया है। इस टीम ने फेसबुक के लिए अब तक काफी सारे ऐप्स को बनाकर तैयार किया है। इनमें लोकल कम्युनिटी चैट प्लैटफॉर्म और लाइव स्कूल रेडियो ऐप शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि वो यूज़र्स के लिए हमेशा कुछ नया अनुभव लाने के लिए हमेशा किसी ना किसी नए प्रॉजेक्ट पर काम करते रहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
You may have seen meams moving on social media nowadays. In fact, whenever you open a social media platform, you will see a lot of memes. Facebook benefits greatly from this meme going viral. Because of this, Facebook has launched a special app to create mimes for its users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X