अब फेसबुक से रखिए लोकसभा चुनावों पर पैनी नजर

|

पूरे देश में इस समय लोकसभा चुनावों की चर्चा हो रही है तो भला सोशल नेटवर्किंग साइटें इससे कैसे दूर रहे सकती हैं, फेसबुक ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए नई इंडिया इलेक्‍शन ट्रैकर एप्‍लीकेशन लांच की है जिसकी मदद से लोग उम्‍मीदवारों की चुनावी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। फेसबुक की पब्‍लिक पॉलिसी के डायरेक्‍टर अनखी दास के अनुसार फेसबुक ने इसके लिए एक डैशबोर्ड बनाया है जिसमें सभी पार्टियों की लाइव जानकारी देखी जा सकेगी।

 

पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे अमीर तकनीकी दुनियां के दिग्‍गज

इस ट्रैकर ऊपर की ओंर पोल करने की सुविधा दी गई है साथ अगर कोई नेता फेसबुक में 'फेसबुक टॉक्स लाइव' के तहत लोगों के सवालों का जवाब देने के लिए रूबरू होता है तो उसकी पूरी जानकारी इसी पेज में यूजर को मिल सकेंगी। भारत में देखा जाए तो इस समय फेसबुक में 9.3 करोड़ लोग फेसबुक का प्रयोग करते हैं जिसे देखते हुए फेसबुक ने ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश करते हुए ये ट्रैकर एप्‍लीकेशन लांच की है। फेसबुक इलेक्‍शन ट्रैकर में जाने के लिए क्लिक करें

पढ़ें: आपकी उंगलियों के इशारों पर चलेगी दुनियां

आईए देखते हैं फेसबुक के नए इंडिया इलेक्‍शन ट्रैकर की कुछ तस्‍वीरें

दिन के हिसाब से रिज्‍लट देखें

दिन के हिसाब से रिज्‍लट देखें

फेसबुक के नए इलेक्‍शन ट्रैकर में आप दिन के हिसाब से इलेक्‍शन के रूझानों पर अपनी नजर रख सकते हैं। 

फेसबुक पोल

फेसबुक पोल

इलेक्‍शन ट्रैकर में फेसबुक पोल का ऑप्‍शन दिया गया है। 

'फेसबुक   टॉक्स लाइव'

'फेसबुक टॉक्स लाइव'

फेसबुक ने कुछ समय पहले 'फेसबुक टॉक्स लाइव' का फीचर लांच किया गया जिसमें लोग नेताओं से सीधे अपने सवाल पूंछ सकते हैं। ट्रैकर में होने वाले अगले 'फेसबुक टॉक्स लाइव' से जुड़ी जानकारी भी आप पा सकते हैं।

टॉप 6 पार्टी
 

टॉप 6 पार्टी

ट्रैकर में चुनावी रूझानों के हिसाब टॉप 6 पार्टियां और उनके नेताओं की तस्‍वीरें दी गईं हैं। 

ग्राफ सर्च

ग्राफ सर्च

फेसबुक ने 6 टॉप पार्टियों के लिए एक ग्राफ भी पेज में दिखाया है। 

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X