फेसबुक ने लॉन्च किया नया लोगो, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के रंग में भी दिखेगा FACEBOOK

|

फेसबुक ने अपना एक नया लोगो लॉन्च किया है। फेसबुक के पुराने लोगो यानि सिर्फ f को देखकर ही आप समझ जाते होंगे कि वो फेसबुक की पहचान है। अब फेसबुक अपनी पहचान को सिर्फ एक सोशल मीडिया ऐप तक ही सीमित नहीं रखना चाहता है। फेसबुक अपने आप को एक कंपनी एक ब्रांड के तौर में पेश करना चाह रहा है। फेसबुक अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है।

फेसबुक ने लॉन्च किया नया लोगो, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के रंग में भी दिखेगा FACEBOOK

फेसबुक का नया लोगो

इन्हीं कारणों की वजह से फेसबुक ने सोमवार को अपना एक नया लोगो डिजाइन किया है। आपको ध्यान होगा कि फेसबुक का पुराना लोगो स्मॉल एल्फाबेट्स में हुआ करता था। अब इस बार फेसबुक ने अपना लोगो कैपिटल एल्फाबेट्स यानि लेटर्स में तैयार किया है। इस बार फेसबुक का FACEBOOK सभी लेटर्स कैपिटल में हैं।

यह भी पढ़ें:- अब फेसबुक की तरह एक से ज्यादा स्मार्टफोन में चला पाएंगे अपना व्हाट्सऐपयह भी पढ़ें:- अब फेसबुक की तरह एक से ज्यादा स्मार्टफोन में चला पाएंगे अपना व्हाट्सऐप

इसके अलावा इस नए फेसबुक लोगो के डिजाइन पर गौर करें तो इसमें कोई भी डिजाइन नहीं है। यह लोगो एकदम सिंपल है। इसमें किसी भी तरह का कोई डिजाइन नहीं दिया गया है। फेसबुक ने अपने इस नए लोगो को एकदम सिंपल यानि साधारण रखा है। इसके लिए एक कॉमन यूज़ करने वाला फॉन्ट इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बीचो-बीच ब्लू कलर से कैपिटल लैटर्स में FACEBOOK लिखा हुआ है। लिहाजा फेसबुक के नए लोगो में कोई डिजाइन नहीं है।

तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन

हालांकि इस बार फेसबुक कंपनी ने अपने फेसबुक ऐप के साथ-साथ अपने दूसरे ऐप जैसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप में भी अपनी ब्रांडिंग करने के लिए फेसबुक के नए लोगो को तीन अलग-अलग कलर में डिजाइन किया है। लोगो बिल्कुल साधारण और सिंपल फॉन्ट में ही है लेकिन इसके तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में बनाया गया है।

फेसबुक ने लॉन्च किया नया लोगो, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के रंग में भी दिखेगा FACEBOOK

फेसबुक का पहला कलर ऑप्शन ब्लू कलर ही है, जैसा कि पहले था। ये लोगो फेसबुक ऐप के लिए है। इसके अलावा फेसबुक कंपनी ने अपने दूसरे ऐप यानि व्हाट्सऐप के लिए फेसबुक का लोगो बनाया है। यह वाला फेसबुक का लोगो ग्रीन कलर में है यानि व्हाट्सऐप वाले कलर में ही FACEBOOK लिखा हुआ है। इसके अलावा फेसबुक का तीसरा ऐप इंस्टाग्राम है। इसके लिए भी कंपनी ने वैसा ही कलर दिया है, जिस कलर में Instagram आप सभी को दिखाई देता है। ठीक इंस्टाग्राम के कलर में ही फेसबुक ने अपना नया लोगो FACEBOOK तैयार किया है।

ट्वीटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक का नया लोगो और GIF वायरल हो रहे हैं। हम भी अपनी इस स्टोरी में फेसबुक के नए लोगो के GIF को अटैच कर रहे हैं। आप इसे देखिए और बताइए कि आपको फेसबुक का नया लोगो कैसा लगा और इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप वाला फेसबुक लोगो पर आपका क्या कहना है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook has launched a new logo of its own. Just by looking at the old logo of Facebook i.e. f you must have understood that it is the identity of Facebook. Now Facebook does not want to limit its identity to just one social media app. Facebook is looking to introduce itself as a company as a brand. Facebook is trying to create a different identity.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X