खुद की डिजिटल करंसी ला रहा है Facebook

By GizBot Bureau
|

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक अपनी क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है। हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी अपना विस्तार करते हुए क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने जा रही है। फेसबुक की डिजिटल करंसी आ जाने के बाद बिटकॉइन पेमेंट पॉसिबल हो जाएंगे। रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि इसके लिए फेसबुक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगा।

खुद की डिजिटल करंसी ला रहा है Facebook


हाल ही में कैम्ब्रिज एनालिटिक ने फेसबुक यूजर के डाटा लीक के मामले को सामने लाया, जिससे फेसबुक कि बदनामी तो हुयी और भारत समेत कई देशों में विरोध प्रदर्शन भी हुए। भारत की दो बड़ी राजनैतिक पार्टियों पर भी आरोप लगाये गये कि उन्होंने कैम्ब्रिज एनालिटिक की मदद ली।

फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग नेइस मामले को लेकर लिखित माफ़ीनामा पेश किया और माफ़ी मांगी और फेसबुक कि प्राइवेसी को लेकर बदलाव किये। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या हम अपने डाटा को ले कर खुद से गंभीर हैं या नही ?

इसके लिए आईये हम बात करते हैं सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी मोज़िला के द्वारा किये गये डाटा सिक्यूरिटी से सम्बंधित सर्वे की। सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी मोज़िला ने अभी हाल ही में ही डाटा सिक्यूरिटी को ले केर एक सर्वे किया और लोगों से पूछा कि डाटा प्राइवेसी के लिए और फेसबुक अगर आपके डाटा को किसी भी

तरह के विज्ञापन के लिए नहीं बेचता हैं तो क्या लोग इसके लिए पैसे देने के लिए तैयार हैं? इस सर्वे में लगभग 47000 लोगों को शामिल किया गया, जिसमे से सिर्फ तकरीबन 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने डाटा को बिकने से बचने के लिए हर महीने 10 डॉलर देने के लिए तैयार हैं, वहीँ सिर्फ 1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने डाटा की सुरक्षा के लिए 10 डॉलर से ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार हैं।

सबसे सोचने वाली बात यह कि बात यह है कि लगभग 64 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनको उनका डाटा बेचे जाने से कुछ फर्क नहीं पड़ता, इस बात से यह बात साफ़ ज़ाहिर है कि हम अपने डाटा की सिक्यूरिटी के लिए कितने सजग हैं। सर्वे में यह बात भी सामने आई कि लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इन्टरनेट पर अपने डाटा कि सुरक्षा खुद ही बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Social media giant Facebook is said to be planning to create its own cryptocurrency. This will allow users across the globe to make digital payments, according to a fresh report from Cheddar.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X