बधाई हो, फेसबुक पर आपकी कीमत 1355 रुपए हो गई है !

By Neha
|
Facebook Two factor authentification : Stay safe from hackers (Hindi)

दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के बीच में काफी पॉपुलर है। इसकी पॉपुलरिटी का हिसाब इस बात से ही लगा लीजिए कि फेसबुक के बाद भी कई चैटिंग सोशल साइट आईं, लेकिन फेसबुक की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। अब आपके लिए एक ऐसी खबर है, जिसे सुनकर कुछ यूजर्स इमोशनल भी हो सकते हैं। आपको बता दें कि फेसबुक की कमाई इस साल की तीसरी तिमाही यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर में 10.3 डॉलर तक पहुंच गई है। फेसबुक अपने हर यूजर से 5 डॉलर यानी करीब 325 रुपए तक कमा रहा है।

 
बधाई हो, फेसबुक पर आपकी कीमत 1355 रुपए हो गई है !

ऐसा हम नहीं खुद फेसबुक ने कहा है। दरअसल शेयर मार्केट को दी जानकारी में फेसबुक ने कहा कि उसका मुनाफा इस साल की तिसरी तिमाही में 47 परसेंट तक बढ़ा है। फेसबुक ने ये भी बताया कि उसकी सबसे ज्यादा कमाई अमेरिका और कनाडा से हुई है और यहां हर यूजर की कीमत 1355 रुपए तक बढ़ चुकी है।

 

Video: खरीदते ही हाथ से छूटा iPhone X, फोन और मालिक दोनों की हालत खराबVideo: खरीदते ही हाथ से छूटा iPhone X, फोन और मालिक दोनों की हालत खराब

ऐसे करती है सोशल साइट कमाई-

बधाई हो, फेसबुक पर आपकी कीमत 1355 रुपए हो गई है !

फेसबुक ऐड बेस्ड है। यानी कि फेसबुक की सबसे ज्यादा कमाई विज्ञापनों से ही होती है। फेसबुक अपने यूजर्स की पसंद नपसंद का डेटा थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ शेयर करती है। इसके अलावा अब फेसबुक ने लाइव स्ट्रीमिंग से भी कमा रही है।

<strong>अपने स्मार्टफोन में ऐसे डाउनलोड करें फेसबुक-इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियो</strong>अपने स्मार्टफोन में ऐसे डाउनलोड करें फेसबुक-इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियो

मोबाइल वीडियो विज्ञापन के जरिए भी फेसबुक की हर साल काफी कमाई हो रही है। अब ये बात कही जा सकती है कि आप फेसबुक पोस्ट लाइक करते रह गए और फेसबुक आपकी मदद से दिनोंदिन अमीर होती जा रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook's revenue per user topped 5 dollar for the first time. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X