फ्री Wi-Fi ढूंढ़ने में मदद करेगा फेसबुक का नया फीचर

सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने पिछले साल Find Wi-Fi फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। अब यह सुविधा दुनिया भर में दो अरब से अधिक IOS एवं एंड्रॉयड यूजर्स को मुहैया कराने का फैसला किया है।

By Neha
|

फेसबुक यूजर्स अब फेसबुक के जरिए फ्री वाईफाई का मजा ले सकेंगे। फेसबुक ने फ्री वाईफाई यूज सर्च करने वाला नया फीचर 'फाइंड वाई-फाई' नाम से पेश किया है। इस फीचर की मदद से फेसबुक यूजर्स, कहां फ्री वाईफाई मौजूद है, ये पता कर सकेंगे। बता दें कि ये फीचर iOS और एंड्रॉइड यूजर्स दोनों के लिए अवेलेबल है। फेसबुक साल भर पहले से इस फीचर की तैयारी में लगा था और करीब एक साल बाद इसे पूरी दुनिया में मौजूद फेसबुक यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है।

फ्री Wi-Fi ढूंढ़ने में मदद करेगा फेसबुक का नया फीचर

फेसबुक के नए फाइंड वाई-फाई फीचर को ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया है। अगर आप फेसबुक यूजर है और इस फीचर के जरिए वाईफाई सर्च करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले फेसबुक एप को ओपन करें, आपको राइट साइड में तीन लाइन दिखेंगी उस पर क्लिक करें। यहां ऐप्स में जाकर सी ऑल पर क्लिक करें। अब आपको फाइंड वाई-फाई का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद स्मार्टफोन की लोकेशन सर्विस को ऑन करना होगा।

फ्री Wi-Fi ढूंढ़ने में मदद करेगा फेसबुक का नया फीचर

लोकेशन ऑन करते ही आपकी स्क्रीन पर एक मैप ओपन हो जाएगा, जहां आपकी मौजूदा लोकेशन और आस-पास में अवेलबल फ्री वाई-फाई देने वाली लोकेशन की सामने आ जाएगी। अब आप वहां पहुंच कर फ्री वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

फेसबुक के इंजीनियरिंग डायरेक्टर ऐलेक्स हिमेल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'हम अपने फीचर 'फाइंड वाई-फाई' को पूरी दुनिया में iOS और ऐंड्रॉयड यूजर्स तक विस्तार देने के लिए तैयार हैं। हमने पिछले वर्ष इसे कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया था। पिछले वर्ष लॉन्च करने के साथ हमने पाया कि यह फीचर न सिर्फ यात्रा करने वाले लोगों के लिए लाभकारी है, बल्कि उन इलाकों में विशेष तौर पर उपयोगी है, जहां मोबाइल का नेटवर्क अच्छा नहीं होता।'

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook has expanded its "Find Wi-Fi" feature globally on both iOS and Android devices for its two billion users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X