फेसबुक के हैवी यूजर्स नशेड़ी की तरह लेते हैं फैसले: रिपोर्ट

|

फेसबुक काफी बड़ा प्लेटफॉर्म है। जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग कर रहे हैं, हालांकि इस प्लेटफार्म का अत्यधिक प्रयोग करने वाले यूजर्स फैसले करने में उतने ही बुरे हो सकते हैं, जितना कोई नशेड़ी होता है। बता दें, एक नए शोध में यह जानकारी दी गई है।

फेसबुक के हैवी यूजर्स नशेड़ी की तरह लेते हैं फैसले: रिपोर्ट

शोध के मुख्य लेखक डार मेशी ने कहा, धरती पर करीब एक तिमाही मनुष्य सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं, और इनमें से कुछ लोगों को इसकी गलत लत लग गई है, जो कि इन साइटों के अत्यधिक प्रयोग करने से लगती है।

फेसबुक की बुरी लत

वहीं, उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सोशल मीडिया का जबदस्त लाभ है, लेकिन इसका एक स्याह पहलू भी है, जब लोग अपने आप को इससे दूर नहीं रख सकते। हमें इस अभियान को बेहतर ढंग से समझने की आवश्यकता है, ताकि हम यह निर्धारित कर सकें कि अत्यधिक सोशल साइट्स के उपयोग को एक लत माना जाना चाहिए।

इस ट्रिक से जानें अपने Facebook फ्रेंड्स की लाइव लोकेशनइस ट्रिक से जानें अपने Facebook फ्रेंड्स की लाइव लोकेशन

बता दें, यह शोध जर्नल ऑफ बिहेबियर एडिक्शंस में प्रकाशित किया गया है। शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों को आयोवा गैम्बलिंग टास्क पूरा करने दिया गया है। इस टास्क का प्रयोग सामान्यत: मनोवैज्ञानिक निर्णय लेने की क्षमता को नापने के लिए करते हैं। इस टास्क को पूरा करने में सोशल मीडिया की लत रखने वाले लोगों ने किसी नशेड़ी की भांति ही सही चयन करने में गलतियां कीं। जिन लोगों ने जितनी अच्छी तरह से टास्क पूरा किया, उन्हें सोशल साइटों की लत उतनी ही कम थी और वह सोच समझ कर फैसला लेते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is a big platform. Although millions of people are using it, however, users who use this platform can be equally bad in making decisions as much as a drug addict. Let us know, this information has been given in a new research.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X