अगले सप्ताह लॉन्च होगा फेसबुक का वीडियो चैट डिवाइस

|

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक मार्केट में अपना हार्डवेयर डिवाइस उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है और अगले सप्ताह इस डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट फेसबुक का ये हार्डवेयर डिवाइस एक वीडियो चैट डिवाइस है जो पोर्टल नाम से लॉन्च किया जाएगा। फेसबुक का प्रोडक्ट पोर्टल, अमेजन के इको शो और गूगल असिस्टेंट से चलने वाले टच स्क्रीन्स को कड़ी टक्कर देगा।

अगले सप्ताह लॉन्च होगा फेसबुक का वीडियो चैट डिवाइस

क्या है पोर्टल?

पोर्टल, फेसबुक का हार्डवेयर प्रोडक्ट है जो कि एक वीडियो चैट डिवाइस होगा। पोर्टल में एक स्क्रीन होगी जिससे वीडियो कॉल की जा सकेगी। डिवाइस में एक प्राइवेसी शटर दिया गया है जो कि वीडियो कैमरा को कवर करेगा। ये शटर कमरे में मौजूद लोगों को फ्रेम में पहचान लेगा। बता दें कि इस शटर को हाल ही में फेसबुक पर बढ़ती अविश्वसनीयता को देखते हुए डेवलेप किया गया है। इसके अलावा इस पर म्यूजिक प्ले के साथ साथ वीडियोज भी को देखा जा सकेगा और आप इस पर न्यूज़ ब्रीफिंग भी देख सकेंगे।

इस डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक वाइड ऐंगल लेंस है, जिसके ज़रिए लोगों के चेहरे को रिक्गनाइज किया जाएगा और उनके फेसबुक अकाउंट से जोड़ दिया जाएगा। टेक न्यूज पोर्टल Cheddar की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक का यह उपकरण ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे अमेजन का इको शो करता है। बता दें कि फेसबुक कंपनी के कर्मचारी पोर्टल की टेस्टिंग में पिछले एक महीने से जुटे हुए हैं। इसके साथ ही कई दुकानदारों को भी ये डिवाइस दिखाया गया है।

पोर्टल की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोर्टल दो स्क्रीन साइज़ के साथ लॉन्च किया जाएगा। बड़े स्क्रीन के डिवाइस की कीमत 400 डॉलर यानि करीब 28,800 रुपए होगी। वहीं, छोटी स्क्रीन के डिवाइस की कीमत 300 डॉलर यानि करीब 21,600 रुपए होगी। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन ले पाएंगे।

मई में होना था प्रोडक्ट लॉन्च

गौरतलब है कि फेसबुक का वीडियो चैट डिवाइस पोर्टल इसी साल मई में लॉन्च किया जाना था। कयास लगाए जा रहे थे कि फेसबुक अपने सालाना एफ8 डिवेपलर कॉन्फ्रेंस के आयोजन में पोर्टल को लॉन्च करेगा, लेकिन ब्लूमर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त फेसबुक पर चल रहे क्रैंबिज एनालिटिका विवाद के चलते इस डिवाइस की लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की गई थी। विवाद के कारण फेसबुक की साख को काफी गहरा झटका लगा था।

हालांकि अभी भी फेसबुक ने वीडियो चैट डिवाइस पोर्टल को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी जारी नहीं की है। जब फेसबुक के प्रवक्ता से पोर्टल पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने बयान देने से इंकार कर दिया। लिहाज़ा, डिवाइस को लेकर अभी इतनी ही जानकारी उपलब्ध हो पाई है। फेसबुक के नए डिवाइस पोर्टल से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप Gizbot.com से जुड़े रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is all set to launch its hardware device in the market and next year the device will be launched. The portal will have a screen so that the video call can be made. The device has a privacy shutter that will cover the video camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X