फेसबुक ने बंद किए रोहिंग्या समर्थकों के अकाउंट, ये बताई वजह!

By Neha Kashyap
|

म्यांमार में चल रहे रोहिंग्या मुसलमानों के विवाद को सोशल मीडिया पर भड़काने वाले लोगों के प्रति फेसबुक अब सख्त हो गया है। हाल ही में फेसबुक पर रोहिंग्या मुसलमानों पर होने वाले अत्याचारों को बढ़ा-चढ़ाकर पोस्ट करने वाले लोगों के अकाउंट बंद कर दिए गए। इसके अलावा इस तरह के पोस्ट को डिलिट भी किया जा रहा है।

फेसबुक ने बंद किए रोहिंग्या समर्थकों के अकाउंट,  ये बताई वजह!

फेसबुक की प्रवक्ता रुचिका बुधराजा ने इस बारे में कहा, 'हम चाहते हैं कि फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म हो जहां लोग पूरी जिम्मेदारी के साथ कुछ भी पोस्ट या शेयर करें। हम सुरक्षित और संतुलित अभिव्यक्ति के लिए प्रयासरत हैं। म्यांमार के मामले में सामुदायिक मानकों की गहराई से समीक्षा की जा रही है। इन मानकों पर खरे ना उतरने वाले पोस्ट और अकाउंट को हटाया जा रहा है।'

ये हैं इंटरनेट के सबसे खतरनाक सेलेब्रिटी, सर्च करना पड़ सकता है महंगाये हैं इंटरनेट के सबसे खतरनाक सेलेब्रिटी, सर्च करना पड़ सकता है महंगा

वहीं जिन लोगों के फेसबुक अकाउंट बंद हुए गए हैं या पोस्ट हटाए गए हैं, वह फेसबुक के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया का दिग्गज फेसबुक उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी जरूर देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook suspending accounts of Rohingya activists. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X