ISIS और Al-Qaeda से जुड़ा कंटेंट तेजी से हटा रहा है फेसबुक

|

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म से तेजी से आईएसआईएस और अलकायदा से जुड़ा कंटेंट हटा रहा है।

 

फेसबुक के मुताबिक, करीब 1.9 मिलियन एक्स्ट्रीम कंटेंट को इस साल के पहली तिमाही में हटा दिया गया है और इससे दुगुने कंटेंट को कंपनी साल की दूसरी तिमाही में हटाएगी।

इतना ही नहीं कंपनी ने इस तरह के कंटेंट को लेकर वॉर्निंग भी दी है।

ISIS और Al-Qaeda से जुड़ा कंटेंट तेजी से हटा रहा है फेसबुक

बता दें कि फेसबुक पर आतंकी गतिविधियों के कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म के रूप में आरोप लगते रहे हैं। अब कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वह इस तरह के चरमपंथी कंटेंट को तेजी से साफ कर रही है।

चरमपंथी कंटेंट हटाने के लिए फेसबुक पर दवाब-

चरमपंथी कंटेंट हटाने के लिए फेसबुक पर दवाब-

फेसबुक दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल साइट और सबसे बड़ा नेटवर्क है। फेसबुक पर आरोप लग चुके हैं कि इस आतंकी फेसबुक नेटवर्क के सहारे कम्यूनिकेट करते हैं। अब कंपनी ने आतंकवाद के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखी थी। फेसबुक पर पहले भी कईयूरोपीयन यूनियन फेसबुक पर चरमपंथी कंटेंट रिमूव करने के लिए दवाब बना रही हैं।

How to Stop seeing iritating posts on facebook? (Hindi)
पहली तिमाही में 1.9 मिलियन एक्सट्रीम कंटेंट हटाया-

पहली तिमाही में 1.9 मिलियन एक्सट्रीम कंटेंट हटाया-

फेसबुक ने अपने कॉर्पोरेट ब्लॉग पोस्ट में में कहा कि 1.9 मिलियन चरमपंथी कंटेंट को हटा दिया गया है और कंपनी ने चेतावनी भी जारी की है। इस कंटेंट को सूचनात्मक और चरमपंथी उद्देश्यों के लिए शेयर किया गया था।

एक्सट्रीम कंटेंट हटाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल-
 

एक्सट्रीम कंटेंट हटाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल-

फेसबुक इस तरह के चरमपंथी कंटेंट जैसे इमेज और लेख को पहचानने के लिए ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है। कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में इस तरह के कंटेंट को एक मिनट से भी कम समय में हटा दिया गया।

फेसबुक आतंकियों को कर चुका है बैन-

फेसबुक आतंकियों को कर चुका है बैन-

बता दें कि फेसबुक पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकियों (आतंकी ग्रुप, पेज, पोस्ट, अकाउंट) को बैन कर चुका है। हालांकि पहले कभी कंपनी ने अपने हिसाब से आतंकवाद की परिभाषा नहीं बताई थी।

फेसबुक ने दी आतंकवाद की परिभाषा-

फेसबुक ने दी आतंकवाद की परिभाषा-

अब फेसबुक ने आतंकवाद की परिभाषा देते हुए कहा है कि कोई भी गैर-सरकारी संगठन जो व्यक्तियों या संपत्ति के खिलाफ हिंसा के पूर्वनिर्धारित कृत्यों में संलग्न होता है, जिससे वह नागरिक आबादी, सरकार या अंतर्राष्ट्रीय संगठन को डरा कर राजनीतिक, धार्मिक, या वैचारिक उद्देश्य प्राप्त करने की कोशिश करे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook said that it removed or put a warning label on 1.9 million pieces of extremist content related to ISIS or al-Qaeda.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X