Facebook 14 देशों में शुरू करेगा अपना फेसबुक डेटिंग प्लेटफॉर्म

|

अमेरिका की दिग्गज कंपनी फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के फीचर्स पेश करती रहती है। वहीं, हाल ही में हुए F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने काफी सारे ऐलान किए हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया कि कंपनी जल्द ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर में कुछ नए फीचर को ऐड करेगी। इसी के साथ कंपनी ने Oculus Quest और Rift S वर्चुअल रियल्टी के बारें में भी जानकारी साझा करी।

 
Facebook 14 देशों में शुरू करेगा अपना फेसबुक डेटिंग प्लेटफॉर्म

इवेंट में फेसबुक का डेटिंग प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। कंपनी का कहना है कि डेटिंग प्लेटफॉर्म को और 14 देशों में शुरू किया जाएगा। बता दें, Facebook Dating फिलहाल Colombia, Thailand, Canada, Argentina और Mexico में अवेलेबल हैं। हालांकि इस डेटिंग प्लेटफॉर्म को भारत में कब शुरू किया जाएगा, इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

 

Secret Crush फीचर होगा शामिल

इस प्लेटफॉर्म के साथ Secret Crush फीचर को भी जोड़ा जाएगा। यूजर्स इस फीचर के साथ अपने क्रश की सीक्रेट लिस्ट तैयार कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि इस लिस्ट में 9 फेसबुक दोस्तों को जोड़ा जा सकता है। ऐसे में इन दोस्तों के पास एक क्रश मैसेज जाएगा। अगर ये दोस्त भी आपको अपनी सीक्रेट लिस्ट में शामिल करते हैं तो आपको मैच का एक मैसेज मिलेगा, जिसके बाद आप अपने उस दोस्त में डेटिंग करना शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- YouTube के इन फीचर्स से वीडियो देखना होगा काफी मजेदारयह भी पढ़ें:- YouTube के इन फीचर्स से वीडियो देखना होगा काफी मजेदार

बता दें, अगर आपका क्रश आपको अपनी लिस्ट में शामिल नहीं करता है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आपके क्रश को यह कभी पता नहीं चलेगा कि आपने उसे क्रश भेजा है। कंपनी इस फीचर के साथ यूजर की प्राइवसी का खास ध्यान रखेगी। फेसबुक के इस डेटिंग प्लेटफॉर्म के साथ Tinder और Bumble को काफी बड़ी टक्कर मिल सकती है। बता दें, यह ऐप्स आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले डेटिंग ऐप्स हैंं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook has made lots of announcements at the F8 Developer Conference. Facebook's dating platform in the event is the most discussed topic. The company says that the dating platform will be started in more than 14 countries. Let Facebook friends are currently available in Colombia, Thailand, Canada, Argentina and Mexico.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X