Facebook पर अब Face Scan के जरिए यूजर्स करेंगे लॉगिन

By Neha
|

आने वाले समय में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में फेस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी काफी अहम साबित होने वाली है। स्मार्टफोन मार्केट में फिंगर प्रिंट स्कैनर की जगह फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक को इस्तेमाल करने का ट्रेंड चल रहा है, जिसे हाल ही में ऐपल ने भी अपने फ्लैगशिप डिवाइस आईफोन X के साथ पेश किया। अब इस लिस्ट में दिग्गज सोशल मीडिया साइट फेसबुक का नाम भी शामिल होने जा रहा है।

Facebook पर अब Face Scan के जरिए यूजर्स करेंगे लॉगिन

टेक्नोलॉजी वर्ल्ड तेजी से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की अगली जनरेशन फेशियल रिकॉग्नाइजेशन के लिए तैयार हो रहा है। फेसबुक ने भी समय की इस जरूरत और अपडेशन को समझते हुए फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। TheNextWeb के Matt Navarra के ट्वीट के अनुसार, फेसबुक चेहरा पहचानने वाली इस तकनीक पर काम कर रहा है। इसके जरिए यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाएगी।

इन Android Apps से बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ सकता है महंगाइन Android Apps से बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ सकता है महंगा

वहीं TechCrunch के मुताबिक, फेसबुक की चेहरा पहचानने वाली तकनीक फेसबुक अकाउंट लॉगिन और लॉगआउट करते समय ही काम करेगी। हालांकि पासवर्ड तब भी प्राथमिक वैरिफिकेशन सिस्टम होगा। फिलहाल ये जानकारी नहीं हो सकी है कि फेसबुक का ये फीचर सिर्फ स्मार्टफोन के लिए होगा या लैपटॉप और टैबलेट के लिए भी होगा।

फिर आ रही है Amazon Great Indian Festival Sale, जानें ऑफर्सफिर आ रही है Amazon Great Indian Festival Sale, जानें ऑफर्स

दूसरी जरूरी बात ये कि स्मार्टफोन में ये फीचर सिर्फ आईफोन X और सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 जैसे स्मार्टफोन में ही होगा, या साधारण स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। अगर फेसबुक इस फीचर को पेश करता है, तो ये फेसबुक का अब तक का सबसे सिक्योर फेसबुक लॉगिन फीचर कहा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook will scan your face for logging in. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X