Facebook ही बताएगा आप इस पर कितना टाइम करते हैं बर्बाद

|

स्मार्टफोन और सोशल मीडिया आज लोगों की जरूरत बन चुके हैं। हम में से ज्यादातर लोग घंटों अपने फोन में बिजी रहते हैं और कंपनियां यूजर्स की इस आदत को समझ चुकी हैं। इसीलिए ज्यादा टेक कंपनियां ऐसे टूल डेवलप कर रही हैं, जो ये ट्रेक कर सकें कि किसी ऐप या सर्विस को इस्तेमाल करने में आप दिन के कितने घंटे बिताते हैं। दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक ऐसा टूल लाने जा रही है, जो ये ट्रेक करेगा कि आप दिनभर में कितना समय फेसबुक यूज करने में बर्बाद कर देते हैं।

Facebook ही बताएगा आप इस पर कितना टाइम करते हैं बर्बाद

फेसबुक इसे टाइम मैनेजमेंट फीचर के तौर पर पेश कर रही है। "Your Time on Facebook" नाम से आ रहे इस फेसबुक फीचर को ऐप्स पर काम करने वाले Jane Manchun Wong ने सबसे पहले स्पॉट किया। योर टाइम ऑन फेसबुक फीचर फेसबुक के मोबाइल ऐप के लिए लाया जा रहा है।

इस फीचर में फेसबुक पर एक लिस्ट नजर आएगी, जिसमें यूजर द्वारा हर रोज फेसबुक पर बिताया गया समय नजर आएगा। इसके अलावा इस फीचर में यूजर्स अपने लिए हर रोज फेसबुक पर समय बिताने की टाइम लिमिट सेट कर सकेंगे। इस डेली टाइम लिमिट क्रोस होने पर यूजर तक पुश नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा।

फेसबुक ने टेकक्रंच से कंफर्म किया है कि वह इस फीचर पर काम कर रहा है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम हमेशा इन तरीकों पर काम करते रहते हैं, जिससे लोगों का फेसबुक पर समय अच्छी तरह से बीते। कहा जा रहा है कि फोटो बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम भी इस फीचर पर काम कर रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is developing a tool to show that how much time usersare wasting on Facebook.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X