ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्में ला रहा है Facebook, ये होगी खासियत

By Neha
|

दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हाल ही में ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्में के पेटेंट पर आवेदन दिया है। इस आवेदन के साथ इस बात की पुष्टि हो गई है कि फेसबुक जल्द ही रियलिटी ग्लास पेश कर सकता है। फिलहाल फेसबुक इन ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्मों पर काम कर रहा है। फेसबुक ने इसके लिए पेटेंट इसी हफ्ते फेसबुक द्वारा किया गया था।

 
ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्में ला रहा है Facebook, ये होगी खासियत

टेक प्लेटफार्म का नेक्स्ट लेवल होगा ऑग्मेंटेड रियलिटी-

टेक प्लेटफार्म का नेक्स्ट लेवल होगा ऑग्मेंटेड रियलिटी-

क्वार्टज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग दुनिया को पहले भी ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्मों की पिक्चर दिखा चुके हैं। उस समय इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है। तब मार्क ने कहा था कि स्मार्टफोन के बाद कंज्यूमर के लिए टेक प्लेटफार्म की अगली बड़ी चीज ऑग्मेंटेड रियलिटी ही होगी।

oculus कर रही है डेवेलप-
 

oculus कर रही है डेवेलप-

बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व कंपनी oculus इस टेक्नोलॉजी को डेवेलप कर रही है, लेकिन साल 2022 से पहले इसके लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है।

ब्लू व्हेल चैलेंज से ज्यादा खतरनाक हैं ये 5 गेम, कई देशों में हैं बैनब्लू व्हेल चैलेंज से ज्यादा खतरनाक हैं ये 5 गेम, कई देशों में हैं बैन

भौतिक रूप से काम किए बिना मिलेगा एक्सपीरियंस-

भौतिक रूप से काम किए बिना मिलेगा एक्सपीरियंस-

जकरबर्ग ने ऑग्मेंटेड रियलिटी के बारे में कहा कि इसके जरिए आप ऐसी कितनी चीजें कर सकते हैं, जिन्हें वास्तव में भौतिक रूप से करने की जरूरत नहीं है। ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ग्लासेस से ही लोगों को डिजिटल कन्टेंट एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा।

डेवलपर कॉन्फ्रेंस में सामने आई थीं फ्यूचर टेक्नीक्स-

डेवलपर कॉन्फ्रेंस में सामने आई थीं फ्यूचर टेक्नीक्स-

अप्रैल में हुई फेसबुक की F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस के पहले दिन जकरबर्ग ने फ्यूचर टेक्नीक्स के बारे में ब्रीफ किया था। AR (ऑगमेंटेड रियलटी) के बारे में बताते हुए जकरबर्ग ने कहा था कि यह टेक्नीक दुनिया देखने के नजरिया बदल देगी।

दुनिया का सबसे सस्ता फोन इंडिया में लॉन्च, कीमत सिर्फ 299 रुपएदुनिया का सबसे सस्ता फोन इंडिया में लॉन्च, कीमत सिर्फ 299 रुपए

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook patent reveals more details about its AR glasses. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X