क्‍या सैमसंग के बारे में कभी सुनीं है ये बातें ?

|

सैमसंग ऐसे ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी सेलिंग कंपनी बनी है इसके पीछे कई तरह के तथ्‍य छिपे हुए हैं। कोरिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक सैमसंग ग्रुप केवल स्‍मार्टफोन ही नहीं बनाता बल्‍कि टीवी, शिपिंग के अलावा सैमसंग कई दूसरे हार्डवेयर प्रोडेक्‍ट का निमार्ण भी करता है।

<strong>पढ़ें:सैमसंग हेड ऑफिस सियोल कर कुछ शानदार तस्‍वीरें</strong>पढ़ें:सैमसंग हेड ऑफिस सियोल कर कुछ शानदार तस्‍वीरें

सैमसंग की नीव 1938 में लीब्‍योंचुल ने रखी थी उस समय सैमसंग में लाइफ इंश्‍योरेंस और ट्रेडिंग का काम होता था। इसके बाद कुछ सालों में सैमसंग फूड प्रोसेसिंग, टेक्‍सटाइल, इंश्‍योरेंस और सिक्‍योरिटी के साथ रीटेल बिजनेस में भी उतर गया। 1987 में ली के निधन के बाद सैमसंग अलग अलग ग्रुप में बंट गया पहला सैमसंग ग्रुप, शिनसेगी ग्रुप, सीजे ग्रुप और हैसोल ग्रुप।

<strong>पढ़ें: सैमसंग गेलेक्‍सी एस 4 में दिए 6 बेहतरीन फीचर</strong>पढ़ें: सैमसंग गेलेक्‍सी एस 4 में दिए 6 बेहतरीन फीचर

एंड्रायड प्‍लेटफार्म आने के बाद तो सैमसंग ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी। काफी कम समय में सैमसंग ने गैलेक्‍सी सीरीज को लांच करके एक नया इतिहास रह डाला। सैमसंग ने न सिर्फ भारत में नोकिया को पीछे कर नंबर 1 कंपनी बनी बल्‍कि अमेरिका में भी एप्‍पल जैसी दिग्‍गज कपंनी को पीछे कर दिया। ऐसे ही कई दूसरे फैक्‍ट्स के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए स्‍लाइडर को पढ़े।

सकल घरेलू हिस्‍सा

सकल घरेलू हिस्‍सा

कोरिया के सकल घरेलू उत्पाद के 17 प्रतिशत हिस्‍सा सैमसंग का हैं।

कर्मचारियों की संख्‍या

कर्मचारियों की संख्‍या

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में कुल 370,000 कर्मचारी काम करते हैं जबकि एप्‍पल में 80,000 और माइक्रोसॉफ्ट में 97,106 कर्मचारी हैं।

प्रॉफिट चार्ट

प्रॉफिट चार्ट

पिछली तिमाही में सैमसंग ने $8.27 बिलियन डॉलर केवल स्‍मार्टफोन से कमाया था जबकि माइक्रोसॉफ्ट ने 3.4 बिलियन डॉलर का प्रॉफिट कमाया था।

 

 

सैमसंग का दायरा

सैमसंग का दायरा

1938 में सैमसंग की शुरुआत हुई थी, इस समय सैमसंग करीब 80 सेक्‍टरों में काम कर रही है।

सबसे ज्‍यादा टीवी सेलिंग कंपनी

सबसे ज्‍यादा टीवी सेलिंग कंपनी

पिछले 6 सालों से सैमसंग दुनिया में सबसे ज्‍यादा टीवी बेचनें वाली कंपनी है। 

सैमसंग ऑनलाइन

सैमसंग ऑनलाइन

सैमसंग की ऑनलाइन साइट में 145 से भी ज्‍यादा प्रोडेक्‍ट लिस्‍ट मौजूद हैं। जो किसी दूसरी एप्‍पल और ब्‍लैकबेरी के मुकाबले कई ज्‍यादा है।

दुनिया की सबसे बड़ी बिल्‍डिंग सैमसंग ने बनाई

दुनिया की सबसे बड़ी बिल्‍डिंग सैमसंग ने बनाई

सैमसंग के कंस्‍ट्रक्‍शन डिवीजन ने दुनिया की सबसे बड़ी बिल्‍डिंग बुर्ज खलीफा को बनाया है। 

सैमसंग हैवी इंडस्‍ट्री

सैमसंग हैवी इंडस्‍ट्री

सैमसंग हैवी इंडस्‍ट्रीज का शिप यार्ड 4 मिलियन स्‍क्‍वायर फीट एरिया में फैला हुआ है। 

स्‍मार्टफोन शिपिंग

स्‍मार्टफोन शिपिंग

सैमसंग हर साल करीब 215.8 मिलियन स्‍मार्टफोन रीटेल शॉप में शिपिंग करता है जो तीन स्‍मार्टफोन कंपनियों के शिपिंग के बराबर है।

सैमसंग सेल्‍स

सैमसंग सेल्‍स

सैमसंग ने 2011 में 247 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था जबकि एप्‍पल ने 2011 में 127 बिलियन डॉलर का कोराबार किया था। 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X