फेसबुक में सबसे ज्‍यादा क्‍या करते हैं लड़के-लड़कियां

|

पूरी दुनियां में करोड़ों लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। लेकिन अमेरिकी युवा इस मामले में थोड़ा आगे है जो इनके घरवालों की चिंता सबसे बड़ा कारण हैं। अगर आप हाल ही में निकाले गए ताजा आकड़ों पर नजर डालेंगे तो अमेरिका में इंटरनेट के साथ सोशल नेटवर्किंग साइटों को सबसे ज्‍यादा 12 से 17 साल के किशोर और किशोरी प्रयोग करते हैं।

मार्डन जमाने ये बच्‍चे फेसबुक के इतने दीवाने हैं कि दिन भर वे फेसबुक पर अपने दोस्‍तों से बाते करते रहते हैं जिससे उनकी पढ़ाई और साथ में शारीरिक क्षमता पर बुरा असर पड़ रहा है।

Teen Internet Use

Teen Internet Use

12 से 17 साल के 93 प्रतिशत टीन ऐसे हैं जो ऑनलाइन रहते हैं।
69 प्रतिशत टीन के पास अपने कंप्‍यूटर हैं
63 प्रतिशत टीन रोज इंटरनेट पर ऑनलाइन रहते हैं।
27 प्रतिशत टीन ऑनलाइन गेमिंग कंसोल का प्रयोग करते हैं

Teen Social Networking Use

Teen Social Networking Use

73 प्रतिशत टीन सोशल नेटवर्किंग साइटों से जुड़े हैं
एक एवरेज टीन के एकाउंट में कम से कम 201 फ्रेंड हैं
37 प्रतिशत टीन ऐसे हैं जो रोज अपने दोस्‍तों को मैसेज भेजते हैं।

What Teens do on Facebook

What Teens do on Facebook

83 प्रतिशत युवा फेसबुक में अपने दोस्‍तों की पिक्‍चर में कमेंट करते हैं।
66 प्रतिशत युवा ऐसे हैं तो अपने दोस्‍तों को प्राइवेट मैसेज करते हैं।
52 प्रतिशत युवा ऐसे हैं जो फेसबुक में ग्रुप मैसेज भेजते हैं।

What Kids Think About Facebook

What Kids Think About Facebook

67 प्रतिशत बच्‍चे जानते हैं कि वे जो भी ऑनलाइन करते हैं उसे अपने घरवालों से कैसे छुपाया जाए।
43 प्रतिशत बच्‍चों का कहना है अगर उनके मम्‍मी पापा उनकी सोशल नेटवर्किंग एक्‍टीविटी को देखते हैं तो उनका व्‍यवहार बदल जाता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X