आज है मार्क जुकरबर्ग का बर्थडे है, जानिए उनके बारे में कुछ में रोचक तथ्‍य

|

आज दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुबरबर्ग का जन्‍मदिन है। क्‍या आपको मार्क ज्‍यूकरबर्ग के बारे कुछ अनोखे तथ्‍य पता है जैसे मार्क जुबरबर्ग ने काफी छोटी सी उम्र में सोशल नेटवर्किंग साइट ओपेन कर ली थी। इसके अलावा वे दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति भी हैं। फेसबुक साइट फरवरी, 2004 में यंग टेलेंटेड मार्क जुकरबर्ग द्वारा बनाई गई थी। आज यानी 14 मई को मार्क जुकरबर्ग का जन्‍मदिन है। तो चलिये जानते हैं मार्क जुकरबर्ग के बारे में कुछ ऐसे तथ्‍यों के बारे में जो शायद ही किसी को पता हो।

1.कॉलेज ड्राप आउट- जब फेसबुक अस्‍तित्‍व में नहीं आया था, उससे पहले ही इन्‍हें हावर्ड यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था। तब किसे पता था कि यह जल्‍द ही

एक अरबपति बन जाएंगे। इनके अलावा ऐसे कई ड्राप आडट थे, जो कि अरबपति बने। उनमें से बिल गेट और स्‍टीव जॉब भी शामिल थे।

2.विश्‍व का 14वां अमीर इंसान- मार्क जुकरबर्ग सबसे दुनिया के सबसे कम उम्र में बनने वाले अरबपति हैं। फेसबुक की आपार सफलता ने इन्‍हें यह पहचान दिलाई है।

3. मार्क जुकरबर्ग का जन्‍म 14 मई, 1984 को व्‍हाइट प्‍लेन न्‍यूयार्क में हुआ था, उन्‍होंने हार्वड यूनीवर्सिटी से बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

4.कलर ब्‍लाइंड- यह 28 वर्षीय फेसबुक का सीइओ कलर ब्‍लाइंड की बीमारी से पीडित है। तभी तो इन्‍होंने अपनी साइट के लिये गहरे नीले रंग का प्रयोग किया है, जिससे इन्‍हें देखने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

5. दुनियां की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के संस्‍थापक मार्क ज्‍यूकरबर्ग का पूरा नाम मार्क इलयट जुकरबर्ग है।

6 कालेज में शुरु किया फेसबुक- यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही मार्क ने एक वेबसाइट शुरु की जिसका नाम "फेसमैश" था। इस साइट ने कॉलेज में तो कोई खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन जब मार्क ने इसी साइट को Facebook.com के नाम से पबलिक में लांच किया तो इसने धमाल मचा दिया।

7. फोब्‍स पत्रिका के अनुसार मार्क जुबरबर्ग दुनियां के 14 वें सबसे अमीरि व्‍यक्ति हैं।

8. मार्क जुकरबर्ग अपनी 27 वर्षीय गर्लफ्रेंड प्रिसिला चान के साथ अपने कैलिफोर्निया स्थित घर पर एक निजी समारोह में शादी की थी। जुकरबर्ग द्वारा पोस्‍ट की गई शादी की फोटो को पोस्‍ट करने के 30 मिनट के भीतर 131000 लोगों ने पसंद किया है।

कॉलेज ड्राप आउट

कॉलेज ड्राप आउट

जब फेसबुक अस्‍तित्‍व में नहीं आया था, उससे पहले ही इन्‍हें हावर्ड यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था। तब किसे पता था कि यह जल्‍द ही एक अरबपति बन जाएंगे। इनके अलावा ऐसे कई ड्राप आडट थे, जो कि अरबपति बने। उनमें से बिल गेट और स्‍टीव जॉब भी शामिल थे।

विश्‍व का 14वां अमीर इंसान

विश्‍व का 14वां अमीर इंसान

मार्क जुकरबर्ग सबसे दुनिया के सबसे कम उम्र में बनने वाले अरबपति हैं। फेसबुक की आपार सफलता ने इन्‍हें यह पहचान दिलाई है।

मार्क जुकरबर्ग का जन्‍म

मार्क जुकरबर्ग का जन्‍म

मार्क जुकरबर्ग का जन्‍म 14 मई, 1984 को व्‍हाइट प्‍लेन न्‍यूयार्क में हुआ था, उन्‍होंने हार्वड यूनीवर्सिटी से बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

कलर ब्‍लाइंड

कलर ब्‍लाइंड

यह 28 वर्षीय फेसबुक का सीइओ कलर ब्‍लाइंड की बीमारी से पीडित है। तभी तो इन्‍होंने अपनी साइट के लिये गहरे नीले रंग का प्रयोग किया है, जिससे इन्‍हें देखने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

मार्क ज्‍यूकरबर्ग का पूरा नाम

मार्क ज्‍यूकरबर्ग का पूरा नाम

दुनियां की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के संस्‍थापक मार्क ज्‍यूकरबर्ग का पूरा नाम मार्क इलयट जुकरबर्ग है।

कालेज में शुरु किया फेसबुक

कालेज में शुरु किया फेसबुक

यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही मार्क ने एक वेबसाइट शुरु की जिसका नाम "फेसमैश" था। इस साइट ने कॉलेज में तो कोई खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन जब मार्क ने इसी साइट को Facebook.com के नाम से पबलिक में लांच किया तो इसने धमाल मचा दिया।

मार्क जुकरबर्ग शादी

मार्क जुकरबर्ग शादी

मार्क जुकरबर्ग अपनी 27 वर्षीय गर्लफ्रेंड प्रिसिला चान के साथ अपने कैलिफोर्निया स्थित घर पर एक निजी समारोह में शादी की थी। जुकरबर्ग द्वारा पोस्‍ट की गई शादी की फोटो को पोस्‍ट करने के 30 मिनट के भीतर 131000 लोगों ने पसंद किया है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X