क्‍या है नरेंद्र मोदी के 500 रुपए वाले फ्री रिचार्ज का सच ?

By Rahul
|

व्‍हाट्सऐप पर अगर आपको फ्री में रिचार्ज करने का कोई मैसेज आता है वो भी ये कह कर कि नरेंद्र मोदी देश के हर व्‍यक्ति को 500 रुपए का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं तो जरा संभलकर उसे ओपेन कीजिएगा, क्‍योंकि वो पूरी तरह से फेक मैसेज है।

 

पढ़ें: BHIM ऐप क्‍या है, इसे कैसे करें प्रयोग ?

 
क्‍या है नरेंद्र मोदी के 500 रुपए वाले फ्री रिचार्ज का सच ?

प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई भी घोषण नहीं की है, मैसेज के साथ एक लिंक भी अटैच किया गया है जिसपर क्‍लिक करने के बाद एक साइट ओपेन होती है balance.modi-gov.in इस साइट में एक छोटा सा फार्म दिया गया है जिसमें आपको अपना नाम, सलेक्‍ट ऑपरेटर और फोन नंबर भरना होगा साथ ही लास्‍ट में 500 रुपए रिचार्ज एमाउंट सलेक्‍ट करना होगा।

पढ़ें: 144 रुपए में देशभर में करें अनलिमिटेड कॉल

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब व्‍हाट्सऐप पर कोई फेक मैसेज ट्रेंड कर रहा हो इससे पहले वीडियो कॉल को लेकर एक मैसेज काफी सर्कूलेट हुआ था जिसमें लिंक पर क्‍लिक करने के बाद वीडियो कॉल सर्विस एक्‍टीवेट होने की बात कही जा रही थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
A new WhatsApp message claiming to give free recharge has gone viral but dont click on this link and share with your friend.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X