क्‍या आप जानते फेसबुक के बारे में ये फैक्‍ट

|

फेसबुक की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है हर महिने इसके करीब 10 मिलियन नए यूजर बन जाते हैं। एलेक्‍ट्रा रेंकिग के मुता‍बिक फेसबुक दूसरे नंबर पर है जबकि पहले नंबर पर गूगल है।

इसके अलावा फेसबुक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वीडियो वेबसाइट है जिसमें 46.6 मिलियन व्‍यूवर ह ऐसे ही फेसबुक के कई दूसरे फैक्‍ट है जिनके बारे में शायद आप सबको न पता हो। हम आज कुछ ऐसे ही फैक्‍ट के बारे में आपको बताएंगे जिसकी वजह से फेसबुक पूरी दुनिया की नंबर वन सोशल नेटवर्किंग साइट है।

देखें: बेस्‍ट प्रिंटर के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

#1

#1

धरती का हर 13वां व्‍यक्ति फेसबुक यूजर है।
71.2 प्रतिशत यूएस के इंटरनेट यूजरों में 30 प्रतिशत यूजर फेसबुक के हैं।
हर 20 मिनट में 1,000,000 लिंक फेसबुक में शेयर किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1,484,000 ईवेंट इनवाइट पोस्‍ट किए जाते हैं।

#2

#2

हर 20 मिनट में 1,323,000 फोटो टैग किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1,851,000 स्‍टेटस अपडेट किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1.972 मिलियन दोस्‍तों की रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेंप्‍ट की जाती है।
हर 20 मिनट में 2,716,000 फोटो अपलोड की जाती है।

#3

#3

हर 20 मिनट में 2,716,000 मैसेज भेजे जाते हैं।
हर 20 मिनट में 10.2 मिलियन कमेंट पोस्‍ट किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1,587,000 वॉलपोस्‍ट लिखे जाते हैं।
नए साल के दौरान करीब 750 मिलियन फोटो फेसबुक में अपलोड किए जाते हैं

#4

#4

48 प्रतिशत अमेरिका के युवाओं का कहना है उन्‍हें न्‍यूज फेसबुक के द्वारा मिलती है।
18 से 34 सोल के 48 प्रतिशत लोग अपना फेसबुक तक चेक करते हैं जब वे सुबह सो कर उठते हैं या फिर सोनी जाते हैं।
50 प्रतिशत एक्‍टिव यूजर रोज फेसबुक में लॉगइन करते हैं।
लोग हर महिने फेसबुक में करीब 700 बिलियन मिनट देते हैं।

#5

#5

फेसबुक में एक एवरेज यूजर 80 कम्‍यूनिटी पेज, ग्रुप और ईवेंट से कनेक्‍ट रहता है
30 बिलियन से ज्‍यादा कंटेट हर महिने फेसबुक में शेयर किया जाता है।
70 से अधिक भाषाओं का ट्रांसलेशन फेसबुक में उपलब्‍ध है।
70 प्रतिशत फेसबुक यूजर यूनाइटेड स्‍टेट के बाहर हैं।

#6

#6

फेसबुक में लोग रोज 20 मिलियन से अधिक एप्‍लीकेशन डाउनलोड करते हैं।
मोबाइल डिवाइसेस में 250 मिलियन से अधिक एक्‍टिव यूजर है जो नॉन मोबाइल यूजर से ज्‍यादा एक्‍टिव रहते हैं।
60 देशों में 200 से ज्‍यादा मोबाइल ऑपरेटर हैं जो फेसबुक के प्रोडेक्‍ट को प्रमोट करते हैं।

धरती का हर 13वां व्‍यक्ति फेसबुक यूजर है।
71.2 प्रतिशत यूएस के इंटरनेट यूजरों में 30 प्रतिशत यूजर फेसबुक के हैं।
हर 20 मिनट में 1,000,000 लिंक फेसबुक में शेयर किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1,484,000 ईवेंट इनवाइट पोस्‍ट किए जाते हैं।

हर 20 मिनट में 1,323,000 फोटो टैग किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1,851,000 स्‍टेटस अपडेट किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1.972 मिलियन दोस्‍तों की रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेंप्‍ट की जाती है।
हर 20 मिनट में 2,716,000 फोटो अपलोड की जाती है।

हर 20 मिनट में 2,716,000 मैसेज भेजे जाते हैं।
हर 20 मिनट में 10.2 मिलियन कमेंट पोस्‍ट किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1,587,000 वॉलपोस्‍ट लिखे जाते हैं।
नए साल के दौरान करीब 750 मिलियन फोटो फेसबुक में अपलोड किए जाते हैं

48 प्रतिशत अमेरिका के युवाओं का कहना है उन्‍हें न्‍यूज फेसबुक के द्वारा मिलती है।
18 से 34 सोल के 48 प्रतिशत लोग अपना फेसबुक तक चेक करते हैं जब वे सुबह सो कर उठते हैं या फिर सोनी जाते हैं।
50 प्रतिशत एक्‍टिव यूजर रोज फेसबुक में लॉगइन करते हैं।
लोग हर महिने फेसबुक में करीब 700 बिलियन मिनट देते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X