1 दिसंबर से शुरू होगी फास्टैग की सुविधा, टोल प्लाजा पर अपने आप कट जाएगा टैक्स

|

क्या आपने फास्टटैग के बारे में सुना है...? अगर आप हाईवे पर ड्राइव करने के शौकिन हैं या आपको अक्सर हाइवे की सैर करनी पड़ती है तो आपको बार-बार टोल प्लाजा जरूर पार करना पड़ता होगा। वहां आपको टैक्स भी देना पड़ता होगा। अब इसी टैक्स के लिए सरकार ने फास्टटैग नाम की सुविधा लागू की है।

1 दिसंबर से शुरू होगी फास्टैग की सुविधा, टोल प्लाजा पर अपने आप कट जाएगा टैक्स

दरअसल, हाईवे पर ड्राइव करते हुए हम जब भी टोल प्लाजा पर पहुचंते हैं अधिकतम बार हमें काफी भीड़ का सामना करना पड़ता है। वहां बहुत सारी गाड़ियां लाइन से खड़ी होती हैं और एक-एक कर टैक्स देकर वहां से आगे बढ़ती है। ऐसे में आपको काफी देर वहां रूकना पड़ता होगा, जिसकी वजह से काफी टाइम बेकार होता है।

एक दिसंबर से शुरू होगी फास्टैग

इस टाइम को बचाने और आपको भीड़ से बचाने के लिए सरकार एक फास्टैग की सुविधा लेकर आई है। इसको रखने से आपको कहीं पर भी किसी भी टोल प्लाजा पर टैक्स देने के लिए रूकना नहीं पड़ेगा। ये सुविधा एक दिसंबर से लागू हो रही है। बुधवार को भारत सरकार ने कहा कि अब तक 70 लाख से ज्यादा फास्टैग बिक चुके हैं।

यह भी पढ़ें:- अगर आपका स्मार्टफोन स्लो हो गया है तो ऐसे करें फास्टयह भी पढ़ें:- अगर आपका स्मार्टफोन स्लो हो गया है तो ऐसे करें फास्ट

भारत सरकार के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार के बुधवार तक में बीते मंगलवार को सबसे ज्यादा 1,35,583 फास्टैग की बिक्री हुई थी। हालांकि हो सकता है कि बुधवार से आजतक में ये आंकड़ा और भी बढ़ गया हो क्योंकि एक दिसंबर से ही ये नया सिस्टम शुरू होने वाला है।

कैमरे स्कैन करेंगे फास्टैग

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस कदम को उठाया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) कार्यक्रम को पूरे देश में लागू किया है ताकि देशभर में एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों की यात्रा सुखद हो और उसमें बार-बार आने वाली टैक्स कलेक्शन की बाधा समाप्त हो।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया फिंगरप्रिंट लॉक, जानिए इसको सेट करने का प्रोसेसयह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया फिंगरप्रिंट लॉक, जानिए इसको सेट करने का प्रोसेस

फास्टैग के बारे में अगर आपको विस्तार में बताएं तो इस फास्‍टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन यानि RFID को आपके गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया जाएगा। इसको अपनी गाड़ी में लगाने के बाद अगर आप टोल प्लाजा से अपनी गाड़ी लेकर गुजरते हैं तो आपको वहां रूकने की जरूरत नहीं होगी। टोल प्लाजा पर कैमरे लगे होते हैं जो उसे स्कैन कर लेंगे और आपके अकाउंट से रुपए कट जाएंगे।

फास्टैग को रिचार्ज करने के कई तरीके

इसके लिए आपको अपने फास्टैग में पैसे रखने होंगे यानि उसे रिचार्ज कराना होगा। ये एक तरह से ओला, ऊबर, रेपिडो जैसी सर्विस है। इसमें आपको हमेशा पैसे रखने होंगे ताकि आप जब भी किसी टोल प्लाजा को क्रॉस करें तो आपका फास्टैग स्कैन हो जाए और आपके फास्टैग अकाउंट से टैक्स कट जाए। इससे आपको कहीं रूकने और भीड़ में परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हालांकि आपको बता दें कि ये फास्टैग अभी सिर्फ नेशनल हाईवे पर ही काम करेगा। फिलहाल ये स्टेट हाईवे पर काम नहीं करेगा। अपने FasTag को आप किसी भी तरीके से रिचार्ज कर सकते हैं। इनमें My FASTag App है। इसके अलावा क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, पेटीएम जैसे कई ऐप शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
To save time and save you from the crowd, the government has brought a fastag facility. By keeping this, you will not have to stop anywhere to pay tax on any toll plaza. This facility is coming into effect from December 1. On Wednesday, the Indian government said that more than 70 lakh Fastags have been sold so far.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X