FASTag Online रिचार्ज करते समय इन बातों रखें खास ध्यान, वरना हो सकते है ठन ठन गोपाल

|

आज के समय में FASTag Online रिचार्ज रोजमर्रा की जरूरतों का एक अहम हिस्सा बन चूका है। जो लोग भी चार पहिया वाहन चलाते है, उनके लिए यह रिचार्ज जरूरी है।

Google की एक गलती और इस हैकर को मिले 2 करोड़ रूपये, अब आगे होगा क्या?Google की एक गलती और इस हैकर को मिले 2 करोड़ रूपये, अब आगे होगा क्या?

FASTag रिचार्ज करते समय इन बातों रखें खास ध्यान, वरना हो सकते है कंगाल

पर क्या आपको पता है Fastag का इस्तेमाल करते समय कई ऐसी बातें है जिनका हमें ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि एक छोटी सी गलती से आपको या हमें बड़ा चूना लग सकता है। अब चिंता ने करें क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लेकर आएं है जो आपको इस चूने से बचा सकती है यदि आप इन गलतियों को नहीं करते है और सतर्क रहते है तो..

मिनटों में करें incognito टैब को लॉकमिनटों में करें incognito टैब को लॉक

FASTag Online रिचार्ज करने से पहले आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है:

सही Vehicle Number

  1. हमेशा ध्यान रहें जब भी आप रिचार्ज कर रहें हो या किसी से रिचार्ज करवा रहें हो तो हमेशा Vehicle Number सही डाले अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी कट जाएंगे और कोई रिचार्ज भी नहीं होगा।

  2. गाड़ी का नंबर गलत दर्ज करने पर भी आपके पैसे कट जाएंगे और हो सकता है किसी और का रिचार्ज हो जाएं। Paytm , Phonepe से फास्टैग रिचार्ज करने से पहले आपको Vehicle Number सही डालना होगा।

अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज ने तोड़ डालें सारे रिकॉर्डअमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज ने तोड़ डालें सारे रिकॉर्ड

Bank के बारे में जानकारी

  1. साथ ही आपके लिए यह भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आपका फास्टैग किस बैंक से जुड़ा है। फास्टैग जरूर किसी न किसी बैंक से जुड़ा होता है। अगर आप Paytm से रिचार्ज करते है तो सबसे पहले आपसे बैंक से जुड़ा सवाल पूछा जाता है।

  2. आपको बैंक के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। अगर आप बैंक की गलत जानकारी दर्ज करते है तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट सकते है, लेकिन रिचार्ज नहीं होगा।

  3. यहां गलत जानकारी डालने का मतलब यह भी है कि आपके बैंक अकाउंट से पैसा जा चुके है।
FASTag रिचार्ज करते समय इन बातों रखें खास ध्यान, वरना हो सकते है कंगाल

PF Online Transfer Process in Hindi: ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करें? इन जरूरी दस्तावेजों की होगी जरूरतPF Online Transfer Process in Hindi: ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करें? इन जरूरी दस्तावेजों की होगी जरूरत

Card से Payment

  1. जब से UPI सेवा आई है तब से ज्यादातर लोग इसी से पेमेंट करते है आप भी करते होंगे क्योंकि ये बहुत आसान भी है।

  2. आपको पता है Card से पेमेंट करने पर आपको कुछ Extra Amount भी देना पड़ सकता है।

  3. साथ ही इसमें कई बार पेमेंट भी फेल हो जाती है। और यह भी ध्यान रखे अगर आप किसी Online App से रिचार्ज करते है तो आपको Card से पेमेंट करने से हमेशा बचना चाहिए। क्योंकि इसमें Gateway आता है और थर्ड पार्टी होने की वजह से पेमेंट फेल होने का भी चांस रहता है।

द‍िल्‍ली में अब नहीं मिलेगी 'फ्री ब‍िजली' WhatsApp के जरिये करें सब्सिडी के लिए अप्लाईद‍िल्‍ली में अब नहीं मिलेगी 'फ्री ब‍िजली' WhatsApp के जरिये करें सब्सिडी के लिए अप्लाई

FASTag रिचार्ज करते समय इन बातों रखें खास ध्यान, वरना हो सकते है कंगाल


FASTag के क्या फायदे है?

  1. भुगतान में आसानी- किसी भी नकद लेनदेन के लिए टोलिंग केंद्र पर रुकने की आवश्यकता नहीं है और समय की बचत होती है।

  2. वाहन के रुकने का मतलब ईंधन की कम बर्बादी है।

  3. रिचार्ज में आसानी, FASTag को इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है।

  4. SMS की मदद से आपको अलर्ट किया जाता है।

  5. उपयोगकर्ताओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल जिससे बाहर के धक्के नहीं खाने पड़ते।

  6. 5 साल की वैधता।

  7. Cash Back इन्सेन्टिव्स।

बस एक मिनट में करें अपने लैपटॉप स्क्रीन को चकाचकबस एक मिनट में करें अपने लैपटॉप स्क्रीन को चकाचक

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
FASTag Recharge Online Kaise Kare: आज के समय में FASTag Online रिचार्ज रोजमर्रा की जरूरतों का एक अहम हिस्सा बन चूका है। FASTag रिचार्ज करने से पहले आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ।

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X