FASTag का उपयोग करना अब हुआ अनिवार्य, जानिए इसका कुछ खास फायदे

|

FASTag को कल यानि 15 दिसंबर से आखिरकार लागू कर दिया गया है। अब भारत के किसी भी नेशनल हाईवे पर टैक्स देने के लिए फास्टैग का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। इस योजना को लागू करने की तारीख 1 दिसंबर को तय की गई थी लेकिन फिर इसे पोस्टपेंड करके 15 दिसंबर की दी गई। 15 दिसंबर के शुरू होती ही पहले सेकेंड से इस योजना की शुरुआत हो गई।

FASTag का उपयोग करना अब हुआ अनिवार्य, जानिए इसका कुछ खास फायदे

हमने आपको कुछ दिन पहले फास्टैग के बारे में बताया था। दरअसल, भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने सभी टोल प्लाजा पर टैक्स भुगतान करने के लिए फास्टैग को लागू किया है, जो पूरी तरह से डिजिटल है। इस फास्टैग के जरिए आप किसी भी राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी भी तरह का ऑफलाइन काम नहीं करना होगा। इस नई प्रक्रिया को शुरू करने के लिए भारत सरकार ने एक दिसंबर की तारीख तय की थी। अगर फास्टैग के फायदे की बात करें तो आने वाले समय में बहुत काम आ सकता है।

FASTag का फायदा

1. आपकी गाड़ी चोरी होने पर लगभग GPS की तरह को काम करता है। गाड़ी के चोरी होने पर आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा और तुरंत अलर्ट मिलेगा।

2. वैसे ये केवल एक RFID कार्ड है।

3. अगर आपकी गाडी चोरी हो जाती है तो आप अपने FASTag अकाउंट में जा के पता कर सकते हैं की गाड़ी कब कौनसे टोल प्लाजा से निकली है।

4. आपको इसका टाइम मिल जाता है और बाद में आप टोल प्लाजा के CCTV भी चेक करवा सकते हैं।

5. FASTag लगी गाड़ी को चोर के द्वारा शहर केबाहर ले जाना बहुत ही मुश्किल होगा क्यूँकि टोल ने निकलने पर आपको SMS से भी अलर्ट मिलता रहेगा।

6. वाहन मालिक तुरत पुलिस को सुचना कर सकता है।

7. अगर आपने अपनी गाड़ी किसी को दी है तो भी आप पता कर सकेंगे की सही जगह जा रही है या नहीं।

पुलिस की मदद करेगा FASTag

FASTag पुलिस के लिए भी बहुत काम का साबित होगा। अक्सर चोरी की गाड़ियां पुलिस के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द होती हैं। FASTag के लागू होने के बाद गाड़ी चोरी में कुछ कमी आने की उम्मीद है। पुलिस के लिए भी ऐसी गाड़ियां फास्टैग के सेंट्रल सिस्टम में चेक करने में आसानी होगी। हालांकि ये सब तभी काम करेगा जब ग्राहक अपने फास्टैग में हमेशा कुछ बैलेंस रखेगा।

FASTag के रिचार्ज ऑप्शन

फास्टैग को खरीदने का तरीका भी हमने आपको बताया था। आप फास्टैग को MyFasTAG ऐप के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे पेटीएम, गूगल पे और फोन पे के जरिए भी खरीद सकते हैं। इन सभी के अलावा अब आप फास्टैग को My Airtel App से भी खरीद सकते हैं। अगर आप एयरटेल यूज़र्स हैं तो आपको कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स को रिचार्ज करने पर फास्टैग में 150 रुपए का कैशबैक मिल सकता है। एयरटेल ऐप से फास्टैग खरीदने पर एयरटेल यूज़र्स को 150 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।

फास्टैग खरीदने पर एयरटेल का ऑफर अगर आप इस कैशबैक को पाना चाहते हैं तो आपको My Airtel App के Airtel Payments Bank से एयरटेल के 248 रुपए , 298 रुपए, 398 रुपए, 598 रुपए या 2,398 रुपए वाला प्रीपेड प्लान को खरीदना होगा। इस प्लान को खरीदने वाले यूज़र्स को फास्टैग लेने पर 150 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ध्यान रहें है कि इस कैशबैक को पाने के लिए आपको फास्टैग भी Airtel Payments Bank से ही खरीदना होगा।

इसके अलावा अगर आप एयरटेल ऐप से भी सीधा फास्टैग को खरीदेंगे तो भी आपको 50 रुपए का कैशबैक ऑफर मिलेगा। इसके लिए भी पेमेंट आपको एयरटेल पेमेंट बैंक से ही करनी होगी। आपको बता दें कि फास्टैग खरीदने पर कैशबैक ऑफर देने के लिए एयरटेल कंपनी ने NPCI यानि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और IHMCL यानि इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The FASTag has finally been implemented from yesterday i.e. December 15. It will now be mandatory to use Fastag to pay tax on any of the national highways of India. To start this new process, the Government of India set a date for December 1. If you talk about the benefits of Fastag, it can be very useful in the coming time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X