इंटरनेट की बढ़ेगी रफ्तार

By Rahul
|

शोधार्थियों ने ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से ऑप्टिकल संकेत भेजने की अधिकतम शक्ति बढ़ाने में सफलता हासिल कर ली है, जिससे इंटरनेट की रफ्तार काफी बढ़ सकती है और वह सस्ता भी हो सकता है।

इसके कारण संकेतों को पहले से अधिक दूरी तक बिना खराब हुए भी भेजा जा सकेगा। नई तकनीक के तहत फाइबर ऑप्टिक केबल के लिए डाटा प्रेषण दर बढ़ाकर इंटरनेट की रफ्तार बढ़ाई जाएगी।

इंटरनेट की बढ़ेगी रफ्तार

पहले यदि डाटा प्रेषण दर को बढ़ाया जाता था तो एक शक्ति सीमा के बाद और अधिक शक्ति बढ़ाने से केबल की संकेत प्रेषण क्षमता स्थायी तौर पर खराब हो जाती थी। सैन डियागो के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के क्वोलकॉम इंस्टीट्यूट के निकोला एलिक ने कहा, "हमारी तकनीक में इस शक्ति सीमा को हटाने में कामयाबी मिली है, जिसके कारण बिना रिपीटर लगाए संकेतों को अधिक दूरी तक भेजने में भी कामयाबी मिली है।

पढ़ें: भविष्‍य को बेहतर बना देंगे ये 30 कूल गैजेट कांसेप्‍ट

प्रयोग में संकेतों को फाइबर ऑप्टिक केबल में 12 हजार किलोमीटर गुजारे जाने के बाद भी सटीक तौर पर हासिल करने में कामयाबी मिली। इस प्रयोग में सिर्फ मानक एंप्लीफायर लगाए गए थे और केबल में कोई रिपीटर नहीं लगाया गया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Major barriers that currently limit the data transfer in fiber optic cables have been broken by the electrical engineers at the University of California, San Diego.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X