Father's Day 2019: ये गैजेट्स गिफ्ट करके अपने पिता को कराए स्पेशल फील

|

16 जून यानि रविवार को पूरी दुनिया में Fathers Day मनाया जाएगा। एक बच्चे से जितना स्नेह मां करती है उतना ही त्याग और बलिदान एक पिता भी करता है। बच्चे जितना प्यार अपनी मां से करते हैं उतना सम्मान अपने पिता का भी करते हैं।

 
Father's Day 2019: ये गैजेट्स गिफ्ट करके अपने पिता को कराए स्पेशल फील

हालांकि बच्चों को अपने पिता के साथ थोड़ा कम समय बिताने का मौका मिलता है क्योंकि पिता अपने परिवार और बच्चों के लिए बाहर मेहनत करने में ज्यादा व्यस्त होते हैं। बिज़ी रहने के कारण हम अपने पिता को शायद ही ये फील करा पाते हैं कि वो हमारे लिए कितने स्पेशल हैं।

इस फादर्स डे अपने पिता को जताए कि वो आपके लिए कितना खास हैं। हालांकि दुनिया में कोई भी गिफ्ट पिता के प्यार और बलिदान के सामने फीका ही है लेकिन आपके द्वारा दिया गया छोटा सा तोहफा उनके चेहरे पर एक मुस्कुराहट ज़रूर ले जाएगा।

इस फादर्स डे हम आपको सलाह देंगे कि आप उन्हें गैजेट्स में कुछ तोहफा दें जो थोड़ा अलग हटकर भी होगा और साथ ही मनोरंजन के साथ उनकी सेहत का ख्याल भी रखेगा। हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में जो आपके बजट में होंगे। आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इन गैजेट्स के बारे में-

Carvaan Go Speaker

Carvaan Go Speaker

अगर आपके पिता क्लासिक गाने सुनने के शौकीन हैं तो Saregama द्वारा लॉन्च किया गया Carvaan Go स्पीकर से बेहतर ऑप्शन दूसरा कोई नहीं है। कंपनी ने इसे कुछ ही महीने पहले मार्केट में उतारा है।

Carvaan रेंज में ये एक पोर्टेबल स्पीकर है जो जिसमें 3,000 retro हिंदी गाने प्री-लोडिड हैं। बता दें कि इसमें बिल्ट इन स्पीकर दिया गया है और साथ ही इसे म्यूज़िक प्लेयर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने की भी सुविधा है और इसमें ब्लूटूथ, ऑडियो जैक का भी ऑप्शन है। जिसे कारण ईयरफोन्स लगाकर भी इसमें गाने सुनने का लुत्फ उठाया जा सकता है।

इस डिवाइस को कार में रखा जा सकता है। बता दें कि इसमें FM रेडिया का विकल्प भी मौजूद है। खास बात ये है कि बैटरी चार्ज करने पर ये आपको 7 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

डिवाइस को आप बेहद आसानी से कैरी कर सकते हैं। डिवाइस का वज़न 88 ग्राम है और इसे आप ऑनलाइन स्टोर या दूसरे किसी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 3,990 रूपए है।

Xiaomi Redmi Go
 

Xiaomi Redmi Go

आप अपने पिता को इस फादर्स डे कोई बेसिक स्मार्टफोन भी तोहफे में दे सकते हैं। ऐसे में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा Xiaomi Redmi Go। चीनी कंपनी शाओमी हमेशा से ही अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है।

हालांकि कंपनी ने अब तक जितने भी एंट्री लेवल सेग्मेंट में फोन लॉन्च किए हैं उनको MIUI ही दिया गया है लेकिन ये स्मार्टफोन आपको फुल एंड्रॉयड का अनुभव देगा क्योंकि उसमें एंड्रॉयड गो एडिशन दिया है।

अगर फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1280 पिक्सल) है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 425 SoC के साथ आता है, जिसमें quad-core सीपीयू और 1.4 GHz क्लॉक स्पीड के पेश किया गया है।

स्मार्टफोन के बैक में 8-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो LED Flash के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 3,000mAh की बैटरी के सााथ आता है।

स्मार्टफोन में 1GB की रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो Redmi Go स्मार्टफोन को 4,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

Mevofit Echo Ultra Smart Fitness Watch

Mevofit Echo Ultra Smart Fitness Watch

आप चाहें तो अपने पिता को ये स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस वॉच की क्वालिटी ये है कि इसमें एक्टिविटी ट्रैकर भी दिया है जिसके कारण आप इसमें समय देखने के साथ साथ हार्ट रेट और ब्ल़ड प्रेशर भी जान सकते हैं। इसलिए ये घड़ी आपके पिता की सेहत का ख्याल रखने में भी सक्षम है।

इसकी कीमत 4790 रूपए है और अगर आप इसमें अमेजॉन से खरीदते हैं और अमेजॉन पे से पेमेंट करते हैं तो आपके 50 रूपए कैशबैक का भी ऑप्शन मिलेगा।

Mevofit Echo Ultra स्मार्ट फिटनेस वॉच की लुक एकदम एप्पल वॉच की तरह है। बता दें कि आप इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के ही साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Fujifilm Instax Mini 9 Instant Camera

Fujifilm Instax Mini 9 Instant Camera

वहीं, अगर आपके पिता फोटो क्लिक करने या करवाने के शौकीन हैं तो आपको ये शानदार कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक इंस्टेंट कैमरा है जिसमें फोटो आपको प्रिंट के रूप में भी मिल जाएगा। इसके साथ ही ये सेल्फी मिरर के साथ साथ आता है। आपको कैमरा में फ्लैश का ऑप्शन भी मिलेगा। इसको ऑपरेट करना काफी आसान है और इसकी कीमत 3,900 रूपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Father's Day will be celebrated all over the world on 16th June ie Sunday. This Fathers Day will advise you that you give them some gifts in gadgets which will be a little different and will also take care of their health with entertainment. We will tell you about some of the gadgets that are in your budget.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X