त्‍यौहारों में फायदा उठाइए इन 5 बेहतरीन टैबलेट डील्‍स का?

|

क्‍या इस बार नवरात्र में आप नया स्‍मार्टफोन लेने की सोंच रहे हैं या फिर कोई टैबलेट लेने का विचार बना रहे हैं। टैबलेट मार्केट में इस समय दशहरा और दीपावली के चलते कई तरह के ऑफर चल रहे हैं जो इस पूरी महिने चलते रहेंगे। स्‍मार्टफोन में अगर आप देंखें तो आपके सामने विंडो, एंड्रायड, आईओएस प्‍लेटफार्म स्‍मार्टफोन ऑप्‍शन मिलेंगे लेकिन टैबलेट में अभी एंड्रायड ओएस ही ज्‍यादा पॉपुलर है।

 

टैबलेट लेने से पहले उसके बाहरी फीचरों के साथ इंटरनल फीचरों पर भी ध्‍यान देना चाहिए। जैसे टैबलेट में कितनी रैम और इंटरनल मैमोरी दी गई है, उसका प्रोसेसर कितना पॉवरफुल है, टैब में एंड्रायड का कौन सा वर्जन दिया गया है। हिन्‍दी गिजबोट आपके लिए 5 लेटेस्‍ट टैबलेट की लिस्‍ट लाया है जो आप इन त्‍यौहारों में खरीद सकते हैं। टैबलेट के फीचर और उसकी कीमत जानने के लिए स्‍लाइड देखें।

आसुस गूगल नेक्‍सस 7
आसुस गूगल नेक्‍सस 7 की सबसे खास बात है यहीं ऐसा टैबलेट है जिसमें लेटेस्‍ट जैलीबीन ओएस दिया गया है वो भी 10,000 रुपए के आकर्षक दामों में, अगर दूसरे इंटरनल फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 1जीबी रैम, 16 जीबी रोम और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 4325 एमएएच लियॉन बैटरी टैब को बढि़या बैटरी बैकप देती है। कीमत- 10,000 रुपए

सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 3 T211
गैलेक्‍सी का टैब 3 नया वर्जन 7 इंच की रेंज में सबसे ज्‍यादा बिकने वाला टैबलेट है। नए वर्जन में सैमसंग ने कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं। अगर देखा जाए तो गैलेक्‍सी टैब 3 का नया वर्जन यूवाओं को ध्‍यान में रखते हुए लांच किया गया था। अगर आप थोड़ा पॉवरफुल और ढेर सारे फीचरों वाला टैबलेट लेना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 3 खरीद सकते हैं। कीमत- 16,000 रुपए

माइक्रोमैक्‍स कैनवास टैब P650
माइक्रोमैक्‍स कैनवास सीरीज का टैब पी 650 महंगे टैबलेटों का एक अच्‍छा विकल्‍प है। देखने में कैनवास P650 टैब की डिजाइन प्रीमियम टैबलेट की तरह लगती है। इसके अलावा इसमें 8 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो यूजर को बड़ा पिक्‍चर व्‍यू देती है। 16,500 रुपए के टैब पी 650 में 16 जीबी रोम के साथ 1 जीबी रैम और 4,800 एमएएच बैटरी दी गई है। कीमत- 16,500 रुपए

लिनोवो आईडिया टैब ए 1000
लिनोवो आईडिया टैब ए 1000 टैब 7 इंच की रेंज के बेहतरीन टैबलेटों में से एक हैं जिसमें 1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम 8,990 रुपए में दी गई है। टैब की सबसे खास बात है इसमें सिम स्‍लॉट दिया गया है जो वॉयस कॉलिंग को सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड के लिए लिनोवो आईडिया टैब ए 1000 में डॉल्‍बी साउंड सपोर्ट दिया गया है। 8,990 रुपए में आपको इससे बेहतर ब्रांडेड टैबलेट इस समय नहीं मिल सकता। कीमत- 8,990 रुपए

आसुस फोनपैड
आसुसफोन पैड नेक्‍सस 7 का ही एक रूप है जिसे आसुस ने इंटेल के साथ मिल कर बनाया है। इसमें 7 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 X 800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में इंटल का 1.2 गीगाहर्ट इंटल एटम सिंगल कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ लगा हुआ है। टैब में 4,270 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। डिजाइन के मामले में टैबलेट का साइज पॉकेट फ्रेंडली है। अगर आपका बजट लिनोवो और गूगल नेक्‍सस 7 थोड़ा ज्‍यादा है तो आसुस फोन पैड आप खरीद सकते हैं। कीमत- 14,490 रुपए

Asus Google Nexus 7

Asus Google Nexus 7

आसुस गूगल नेक्‍सस 7 की सबसे खास बात है यहीं ऐसा टैबलेट है जिसमें लेटेस्‍ट जैलीबीन ओएस दिया गया है वो भी 10,000 रुपए के आकर्षक दामों में, अगर दूसरे इंटरनल फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 1जीबी रैम, 16 जीबी रोम और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 4325 एमएएच लियॉन बैटरी टैब को बढि़या बैटरी बैकप देती है।

7 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन
1280 x 720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
1 जीबी रैम, 16 जीबी रोम
4325 एमएएच लियॉन बैटरी
3जी कनेक्‍टीविटी
वाईफाई
फ्रंट फेसिंग कैमरा
एनवीडिया टैगरा प्रोसेसर
कीमत- 10,000 रुपए

 

Samsung Galaxy Tab 3 T211
 

Samsung Galaxy Tab 3 T211

गैलेक्‍सी का टैब 3 नया वर्जन 7 इंच की रेंज में सबसे ज्‍यादा बिकने वाला टैबलेट है। नए वर्जन में सैमसंग ने कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं। अगर देखा जाए तो गैलेक्‍सी टैब 3 का नया वर्जन यूवाओं को ध्‍यान में रखते हुए लांच किया गया था। अगर आप थोड़ा पॉवरफुल और ढेर सारे फीचरों वाला टैबलेट लेना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 3 खरीद सकते हैं।

7 इंच की स्‍क्रीन
1024 x 600 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम
9 जीबी रोम
32 जीबी एक्‍सपेंडेबल मैमोरी
एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
3जी वॉयस कॉलिंग
3.2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
1.2 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
कीमत- 16,000 रुपए

 

Micromax Canvas Tab P650

Micromax Canvas Tab P650

माइक्रोमैक्‍स कैनवास सीरीज का टैब पी 650 महंगे टैबलेटों का एक अच्‍छा विकल्‍प है। देखने में कैनवास P650 टैब की डिजाइन प्रीमियम टैबलेट की तरह लगती है। इसके अलावा इसमें 8 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो यूजर को बड़ा पिक्‍चर व्‍यू देती है। 16,500 रुपए के टैब पी 650 में 16 जीबी रोम के साथ 1 जीबी रैम और 4,800 एमएएच बैटरी दी गई है।

8 इंच की स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम
16 जीबी रोम
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
4,800 एमएएच बैटरी
5 मेगापिक्‍सल कैमरा
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
वाईफाई, 3जी सपोर्ट
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
कीमत- 16,500 रुपए

 

Lenovo IdeaTab A1000

Lenovo IdeaTab A1000

लिनोवो आईडिया टैब ए 1000 टैब 7 इंच की रेंज के बेहतरीन टैबलेटों में से एक हैं जिसमें 1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम 8,990 रुपए में दी गई है। टैब की सबसे खास बात है इसमें सिम स्‍लॉट दिया गया है जो वॉयस कॉलिंग को सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड के लिए लिनोवो आईडिया टैब ए 1000 में डॉल्‍बी साउंड सपोर्ट दिया गया है। 8,990 रुपए में आपको इससे बेहतर ब्रांडेड टैबलेट इस समय नहीं मिल सकता।

7 इंच की स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट ड्युल सिम सपोर्ट
1 जीबी रैम
4 जीबी रोम
सिम कनेक्‍टीविटी सपोर्ट
वॉयस कॉलिंग सपोर्ट
1 जीबी रैम
4 जीबी रोम
वीजिए फ्रंट फेसिंग कैमरा
3,500 एमएएच बैटरी
कीमत- 8,990 रुपए

 

Asus FonePad

Asus FonePad

आसुसफोन पैड नेक्‍सस 7 का ही एक रूप है जिसे आसुस ने इंटेल के साथ मिल कर बनाया है। इसमें 7 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 X 800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में इंटल का 1.2 गीगाहर्ट इंटल एटम सिंगल कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ लगा हुआ है। टैब में 4,270 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। डिजाइन के मामले में टैबलेट का साइज पॉकेट फ्रेंडली है। अगर आपका बजट लिनोवो और गूगल नेक्‍सस 7 थोड़ा ज्‍यादा है तो आसुस फोन पैड आप खरीद सकते हैं।

7 इंच की स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
डब्‍लूएक्‍सजीए स्‍क्रीन
1 जीबी रैम
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
4,270 एमएएच बैटरी
3जी इनेबल फोन
कीमत- 14,490 रुपए

 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X