चाइनीज फोन को पीछे छोड़ इस ब्रांड के स्‍मार्टफोन ने मारी बाजी और बना नंबर वन

|
इस ब्रांड के स्‍मार्टफोन को सबसे ज्‍यादा पसंद किया लोगों ने

Festive Season और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आकर्षक डील ऑफर कर रहे हैं। फेस्टिव सीजन की सेल में ग्राहकों को भारी छूट और आकर्षक ऑफर दिए जाते हैं, जिसके चलते कंपनियों ने अपनी सेल कई गुना बढ़ा दी है।

सेल के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाले आइटम्स में से एक स्मार्टफोन है। इस बार सेल में लाखों स्मार्टफोन बिके, इस दौरान ग्राहकों का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग रहा। यह भारत में फेस्टिव बिक्री के दौरान सबसे अधिक खरीदे गए स्मार्टफोन ब्रांड में से एक रहा।

Samsung भारत में फेस्टिव सेल के दौरान सभी स्मार्टफोन कंपनियों में सबसे आगे रहा। भारत की मार्केट सेल में सबसे अधिक हिस्सेदारी के साथ, इसने Xiaomi और Realme को पीछे छोड़ दिया है।

फेस्टिव सीजन सेल में सबसे ज्यादा बिके Samsung स्मार्टफोन

रिपोर्ट के मुताबिक, फेस्टिव सीजन सेल में Samsung की मार्केट हिस्सेदारी 26% रही। इस दौरान दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी ने 33 लाख से अधिक स्मार्टफोन यूनिट बेचे। 23 सितंबर से 30 सितंबर तक की सेल के दौरान सैमसंग के Galaxy S21 FE, Galaxy S22 Plus, Galaxy S22 Ultra और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन की जबरदस्त बिक्री देखी गई।

इस ब्रांड के स्‍मार्टफोन को सबसे ज्‍यादा पसंद किया लोगों ने

ये स्मार्टफोन रह गए पीछे

चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर Xiaomi और Realme ने इस फेस्टिव सेल में टॉप 3 रैंकिंग में जगह बनाई। सेल के दौरान इन कंपनियों के स्मार्टफोन शेयर 20 % और 17 % रहा। शाओमी की करीब 25 लाख यूनिट और रियलमी की करीब 22 लाख यूनिट्स की खरीदारी हुई।

Apple टॉप ब्रैंड्स रह गया पीछे

सेल के दौरान भारी छूट के बावजूद Apple टॉप ब्रैंड्स में जगह नहीं बना पाई। इसके अलावा फेस्टिव सेल में अन्य कंपनियों की हिस्सेदारी 38 % रही। हालांकि, इस साल पिछले साल की तुलना में दो फीसदी कम स्मार्टफोन यूनिट की बिक्री देखी गई।

Samsung Smartphone में 5G सॉफ्टवेयर गायब

इस महीने की शुरुआत में, भारत में 5G दूरसंचार सेवाओं (Telecommunication Services) को लॉन्च कर दिया गया। हालाँकि, 5G का उपयोग अभी कुछ शहरों और क्षेत्रों तक ही सीमित है। लेकिन उन क्षेत्रों में भी Samsung Smartphone का यूज करने वाले लोग 5G नेटवर्क तक नहीं पहुंच सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक सैमसंग फोनों में 5G नेटवर्क से जुड़ने के लिए जरुरी नेटवर्किंग हार्डवेयर हैं, लेकिन सॉफ्टवेयर गायब है।

 
Best Mobiles in India

English summary
One of the top selling items in the Festive Season sale is a smartphone. Millions of smartphones have been sold during these sales, during which the most favorite smartphone of the customers was Samsung. It is one of the most bought smartphones during the festive sale in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X