टॉप 5 एप्‍स जो आपको रखेंगी फीफा स्‍कोर से अपडेट

|

भारत में भले ही क्रिकेट के दीवाने काफी है लेकिन दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है। हालाकि भारत में भी इस समय फुटबॉल का खुमार पूरे जोर शोर से छाया हुआ है। वहीं भारत के कुछ राज्‍यों में तो आपको ऐसे-ऐसे फुटबॉल प्रेमी मिल जाएंगे जिन्‍होंने अपना पूरा जीवन फुटबॉल के लिए समर्पित कर दिया है। खैर जैसा ही आप सभी जानते हैं इस समय फीफा वर्ल्‍ड कप फुटबॉल 2014 चल रहा है जिसके पहले मैच की शुरुआत ब्राजील और क्रोएशिया से हुई जिसमें ब्राजील ने क्रोएशिया को 3-1 से हराकर फुटबॉल के महासंग्राम का आगाज किया।

पढ़ें: जल्‍द कलाई में बांध सकेंगे स्‍मार्टफोन

आपमें से कई फुटबॉल प्रेमी होंगे जो ऑफिस या फिर ट्रेवलिंग की वजह से इस मैच को नहीं देख पाए होंगे। लेकिन अगर आपके स्‍मार्टफोन या फिर टैबलेट हैं तो आगे होने वाले फीफा फुटबॉल 2014 के सभी मैचों के न सिर्फ लाइव अपडेट देख सकेंगे बल्‍कि उन्‍हें शेयर भी कर सकते हैं बस इसके लिए आपको अपनी डिवाइस में कुछ एप्‍लीकेशने डाउनलोड करनी होंगी। हम आपके लिए आज कुछ ऐसी फीफा एप्‍लीकेशनें लाए हैं जिन्‍हें आप अपने एंड्रायड, विंडो स्‍मार्टफोन, टैब में फ्री इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

वन फुटबॉल ब्राजील

वन फुटबॉल ब्राजील

इस फुटबॉल एप्‍लीकेशन की मदद से आप मैच लाइव स्‍कोर के साथ-साथ लाइव मैच का मज़ा भी ले सकते हैं। इसके अलावा एप्‍लीकेशन में दूसरे ऐप यूजरों के साथ चैट भी कर सकते हैं। अगर आप मैच का कोई डेटा शेयर कर सकते हैं एप्‍लीकेशन में कई सोशल नेटवर्किंग शेयरिंग ऑप्‍शन दिए गए हैं।
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

ब्राजील 2014 काउंटडाउन

ब्राजील 2014 काउंटडाउन

अगर आप हिन्‍दी के अलावा अन्‍य विदेशी भाषा जानते हैं तो ब्राजील 2014 काउंनडाउन एप्‍लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्‍लीकेशन में मैच काउनडाउन के साथ टीम के नाम और उनसे जुड़ी कई दूसरी जानकारियां दी गईं हैं। एप्‍लीकेशन को फेसबुक के साथ जोड़ कर आप इसके स्‍क्रीनशॉट शेयर कर सकते हैं।
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

फीफा ऑफिशियल एप
 

फीफा ऑफिशियल एप

ये फीफा एसोशियशन की ऑ‍फीशियल ऐप हैं जिसमें 5 तरह की भाषाएं दी गईं हैं। इसे आप गूगल प्‍ले के अलावा फीफा की साइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में वीडियो के अलावा टीम के प्‍लेयरों की फोटो भी दी गईं हैं जिन्‍हें आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

जलवेसो वर्ल्‍डकप ब्राजील 2014

जलवेसो वर्ल्‍डकप ब्राजील 2014

इस एप्‍लीकेशन में काउनडाउन के साथ आगे होने वाले सभी फुटबॉल मैचों की जानकारी दी गई है। साथ ही एप्‍लीकेशन की मदद से आप कभी-कभी रियल टाइम अपडेट, फुटबॉल के वीडियो देख सकते हैं।
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

365 स्‍कोर्स

365 स्‍कोर्स

अगर आप फुटबॉल से जुड़ी खबरें अपने मोबाइल में देखना चाहते हैं तो 365 स्‍कोर एप्‍लीकेशन आपको पसंद आएगी। एप्‍लीकेशन में न सिर्फ फुटबॉल से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं बल्‍कि उन्‍हें सोशल नेटवर्किंग साइटों में शेयर भी कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन आईफोन और एंड्रायड स्‍मार्टफोन में डाउनलोड की जा सकती है।
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X