FIFA विश्व कप: 14वें दिन गूगल ने बनाया खास डूडल

By GizBot Bureau
|

रूस में दुनिया का सबसे बड़ा खेल समारोह फीफा वर्ल्ड कप 2018 का 14 जून से आगाज़ हो चुका है। 32 दिन तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें कुल 64 मैच खेलेगी। फीफा वर्ल्ड कप के खुमार से गूगल भी अछूता नहीं है, गूगल हर दिन अपने डूडल को एक खास तरीके से सजा रहा है। फीफा विश्व कप के 14वें दिन भी गूगल ने फीफा विश्व कप के ग्रुप ई और ग्रुप एफ के देशों के डूडल बनाए हैं।

FIFA विश्व कप: 14वें दिन गूगल ने बनाया खास डूडल

गूगल ने हर देश के लिए 8 डूडल बनाए हैं जिसमें ब्राजील, कोस्टा रिका, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, गर्मनी, मेक्सिको, साउथ कोरिया और स्वीडन शामिल है। इस तरह गूगल द्वारा हर देश के लिए कुछ 8 डूडल बनाए गए हैं। अगर आप गूगल के डूडल पर क्लिक करते हैं तो यह आपको सीछे फीफा विश्व कप में अब तक खेले गए मैचों और होने वाले मैचों की लिस्ट पर ले जाएगा। वहीं, वक्त के साथ-साथ गूगल के डूडल भी बदलते रहेंगे।

सभी देशों के डूडल उनके देश में फुटबॉल के प्रति लगाव को कैसे सेलिब्रेट किया जाता है यह दर्शाते हुए हैं।। पहले डूडल दक्षिण कोरिया को दर्शा रहा है। इसमें फैन्स टीवी पर फुटबॉल देखते हुए अपनी टीम को चियर करते हुए नजर आ रहे हैं। दक्षिण कोरिया के आर्टिस्ट सुबिन यांग का कहना है, फुटबॉल कोरिया के लोगों का हमेशा से ही पसंदीदा खेल रहा है। जब भी हमारे देश की टीम मैच जीतती है तो हमारे देश को गर्व महसूस होता है। बाकी दुसरे खेलों की तरह फुटबॉल देश के लोों को एक साथ लाता है।

या फोन में Screen Guard लगाना जरूरी है ?

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2018 के 5वें दिन भी गूगल ने फीफा पर 7 डूडल बनाए थे और इन देशों में पनामा, स्वीडन, बेल्जियम, इंग्लैंड और तुनिशिया की संस्कृति को दिखाया गया था।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google Doodle continued its series on the 32 participating countries at the FIFA World Cup 2018 and their rich football culture on Day 14.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X