क्‍या रिलायंस जियो फ्री 4जी सिम आपका फोन कर देता है लॉक!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो 4जी सिम का इस्तेमाल करने के लिए हर कोई बेकरार है। रिलायंस जियो को लेकर लोगों में कई तरह के कंफ्यूजन और सवाल भी हैं।

जैसे कि रिलायंस जियो 4जी सिम 3जी फोन में कम करेगा या नहीं, सिम को एक्टिवेट कैसे करें, जियो सिम को एंड्रायड में कैसे इस्तेमाल करें आदि। एक और बता है जो हर कोई जानना चाहता है कि जियो सिम से कहीं आपका फोन लॉक तो नहीं हो जाता है?

क्या आपके शहर में है रिलायंस जियो 4जी? यहां देखिए!क्या आपके शहर में है रिलायंस जियो 4जी? यहां देखिए!

दरअसल कई रिलायंस स्टोर्स में ग्राहकों से जियो सिम देने के समय उनके फोन का आईएमईआई नंबर मांगा जा रहा है। जिस बात से परेशान होकर लोग सोच रहे हैं कि कहीं उनका फोन लॉक तो नहीं हो जाएगा। और रिलायंस जियो 4जी सिम इस्तेमाल करने के बाद क्या यूज़र्स अपने फोन में कोई और सिम इस्तेमाल कर पाएंगे या नहीं!

क्या आपके शहर में है रिलायंस जियो 4जी? यहां देखिए!क्या आपके शहर में है रिलायंस जियो 4जी? यहां देखिए!

तो चलिए जानते हैं कि क्या सच में जियो आपका फोन लॉक कर देगा या नहीं।

अन्य सिम की तरह है रिलायंस जियो सिम

अन्य सिम की तरह है रिलायंस जियो सिम

रिलायंस जियो सिम के बारे में भले ही कई अफवाहें हों लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कोई नहीं है। यह सिम किसी भी अन्य कंपनी के सिम की तरह ही है।

फोन नहीं होगा लॉक

फोन नहीं होगा लॉक

कहा जा रहा है कि यह सिम यूजर का फोन लॉक कर देगा, लेकिन इअसा कुछ नहीं है। जियो सिम इस्तेमाल करने के बाद आप किसी भी अन्य सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे।

कुछ यूज़र अन्य नहीं कर सके
 

कुछ यूज़र अन्य नहीं कर सके

कुछ यूज़र्स की शिकायत है कि वह रिलायंस जियो का इस्तेमाल करने के बाद अन्य सिम नहीं इस्तेमाल कर पा रहे हैं। लेकिन ऐसा जरुरी नहीं कि यह जियो सिम के कारण हो।

रिलायंस जियो सिम LTE बेस्ड है

रिलायंस जियो सिम LTE बेस्ड है

रिलायंस जियो सिम LTE बेस्ड सिम है। यह 4जी सिम कार्ड है जो कि किसी 3जी या 2जी नेटवर्क पर काम नहीं करेगा।

नेटवर्क टाइप बदलें

नेटवर्क टाइप बदलें

यदि आप अपने फोन में कोई अन्य सिम इस्तेमाल करना चाहते हैं जो कि 3जी या 2जी है तो इसके आपको अपने फोन का नेटवर्क टाइप बदलना होगा। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं नेटवर्क मोड और उसे LTE से डिजायर मोड में बदल लें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Find Out If You Can Use Any Other SIM on Your Phone After Using Reliance Jio 4G SIM. Read more about this in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X