अमेजन के नए फोन में थियेटर की तरह देख सकेंगे 3डी वीडियो

|

अभी तक आपने सिर्फ मूवी हॉल में ही 3डी मूवी देखी होगी लेकिन अब ऐसा फोन बाजार में आ चुका है जिसमें न सिर्फ 3डी व्‍यू देख सकेंगे बल्‍कि इसमें 3डी साउंड का मज़ा भी लिया जा सकता है। ऑनलाइन साइट अमेजन ने अपना पहला 3डी स्‍मार्टफोन फायर लांच कर दिया है। इसमें दी गई खूबियां इसे किसी भी एंड्रायड फोन से बेहतर स्‍मार्टफोन बनाती है।

 

पढ़ें: सिंपल टीवी को कैसे बनाए स्‍मार्ट टीवी ?

अमेजन फायर की सबसे खास बात है इसमें दी गई 4.7 इंच की स्‍क्रीन में आप 3डी वीडियो देख सकते हैं साथ ही इसमें दिया गया फ्रंट कैमरा यूजर के हेड की डायरेक्‍शन के हिसाब से स्‍क्रीन को एडजस्‍ट करता है साथ ही कैमरे में इंफ्रारेड की मदद से अंधेरे में ज्‍यादा बेहतर तस्‍वीरें ली जा सकती हैं। अमेजन फायर 3डी फोन की कीमत ऑनलाइन साइट में 11956 रुपए से लेकर 39001 रुपए के बीच है। ये सर्विस एग्रीमेंट के ऊपर निर्भर करता है आपको फोन के लिए कितनी कीमत देनी होगी। आईए देखते हैं अमेजन के नए 3डी स्‍मार्टफोन में दिए गए कुछ फीचरों को करीब से

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

फोन में दी गई 4.7 इंच की एचडी स्‍क्रीन में वाइड एंगल व्‍यू की मदद से आप ज्‍यादा बड़ा व्‍यू देख सकते हैं इसके अलावा स्‍क्रीन के आसपास कई सेंसर लगे हुए हैं जो आपकी आखों के व्‍यू के हिसाब से स्‍क्रीन एडजस्‍ट करते हैं।

डायनमिक डिस्‍प्‍ले और फायरफ्लाई तकनीक

डायनमिक डिस्‍प्‍ले और फायरफ्लाई तकनीक

साधारण फोन की स्‍क्रीन में गेम और वीडियो देखने में आपको हर तरफ अलग-अलग व्‍यू दिखेगा जैसे अगर आप फोन को थोड़ा टेढ़ा कर दें तो फोन का वीडियो ज्‍यादा साफ नहीं दिखेगा लेकिन अमेज़न के 3डी फोन में फायरफ्लाई तकनीक दी गई है जिसकी मदद से यूजर फोन में तुरंत इमेल एड्रेस, फोन नंबर, क्‍यू आर कोड, बार कोड कोई चीजें सर्च कर सकता है। फायरफ्लाई की मदद से 240,000 मूवी, टीवी एपिसोड और 160 लाइव चैनल सर्च किए जा सकते हैं।

कैमरा
 

कैमरा

फायर 3डी फोन में 3 मेगापिक्‍सल का कैमरा ऑप्‍टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है इसके अलावा यूजर अपने अनुसार 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा भी सेट कर सकता है। वीडियो रिकार्डिंग के दौरान यूजर को 1080 पिक्‍सल क्‍वालिटी की वीडियो रिकार्डिंग मिलती है जो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्‍पीड से वीडियो रिकार्ड करती है। तुरंत कैमरा ऑन करने के लिए फोन के किनारे एक अलग से बटन भी दी गई है।

फ्री क्‍लाउड स्‍टोरज

फ्री क्‍लाउड स्‍टोरज

फायर स्‍मार्टफोन में अनलिमिटेड फ्री क्‍लाउड स्‍टोरज दिया गया है जिसमें आप अपने वीडियो और फोटो सेव कर सकते हैं साथ ही किसी भी दूसरी अमेजन डिवाइसेस में क्‍लाउड स्‍टोरेज डेटा देख सकते हैं।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

अमेजन के फायद स्‍मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 2 जीबी की रैम लगी हुई है जो इसे मल्‍टीटास्‍किंग स्‍मार्टफोन बनाती है। बेहतर ग्राफिक्‍स के लिए फोन में 330 ग्राफिर प्रोसेसर दिया गया है जो गेम्‍स, हाईडेफिनेशन वीडियो स्‍मूद रन कराने में मदद करता है।

बैटरी लाइफ

बैटरी लाइफ

फायर फोन में 285 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम और 22 घंटे का टॉक टाइम दिया गया है। अगर आप फोन में म्‍यूजिक सुनते हैं तो आपको 65 घंटे का ऑडियो प्‍लेबैक और 11 घंटे का वीडियो प्‍लेबैक बैकप मिलेगा।

बोल्‍ड कलर

बोल्‍ड कलर

अमेजन ने फोन के साथ अलग-अलग रंगों में कई लेदर कवर भी लांच किए हैं जैसे ब्‍लू, रॉयल, ब्‍लैक जिसे आप अपनी पसंद की थीम के हिसाब से लगा सकते हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X