2,299 रुपए में लेना चाहेंगे 3.5 इंच टच स्‍क्रीन और ड्युल कैमरा स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

2,299 रुपए में स्‍मार्टफोन मिलना किसी सपने से कम नहीं है, लेकिन इस सपने को स्‍पाइस ने सच कर दिखाया है। स्‍पाइस ने फायरफॉक्‍स ओएस पर रन करने वाला फायर वन एमआई स्‍मार्टफोन मात्र 2,299 रुपए में लांच किया है जो दुनियां में अब तक का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन माना जा रहा है। इसमें दिए गए फायरफॉक्‍स ओएस की वजह से इसकी कीमत काफी कम है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की इसके दूसरे फीचरों में कटौती कर दी गई हो।

 

स्‍पाइस फायर वन Mi- FX1 में फ्रंट और रियर कैमरे दिए गए हैं जिसमें से 2 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 1.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है यानी इसमें आप वीडियो कॉलिंग और सेल्‍फी का मज़ा भी ले सकते हैं। Mi- FX1 में 3.5 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है, फास्‍ट प्रोसेसिंग के लिए 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर, 128 एमबी रैम और 256 एमबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।

 

पढ़ें: फिजूल खर्च करने से तो अच्‍छा है ले आइए ये 10 वैल्‍यू फॉर मनी स्‍मार्टफोन

2,299 रुपए में लेना चाहेंगे 3.5 इंच टच स्‍क्रीन और ड्युल कैमरा स्‍मार्टफोन

इसके अलावा स्‍पाइस Mi- FX1 में ड्युल सिम दिया गया है। स्पाइस कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर वाय-फाय, हिंदी, तमिल और बंगाली भाषाओं समेत एफएम और ब्लूटुथ दिए गए हैं। कंपनी की ओर से इसके साथ फ्री में सिलिकॉन कवर दिया जा रहा है।

पढ़ें: नाम कमाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं ये लोग

2,299 रुपए में लेना चाहेंगे 3.5 इंच टच स्‍क्रीन और ड्युल कैमरा स्‍मार्टफोन

स्‍पाइस फायर वन Mi- FX1 में दिए गए फीचर

3.5 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
320 x 480 पिक्‍सल स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन
1 गीगाहर्ट प्रोसेसर
2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 1.3 मेगापिक्‍सल
2जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीविटी

 
Best Mobiles in India

English summary
To enable a new whole category of ultra low-cost smartphones, Spice Mobility today unveiled India's first Firefox smartphone - the Spice Fire One Mi - FX 1 at Rs. 2,299.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X