Flipkart Big Shopping Days की हुई शुरुआत, Amazon को दिया जबाव

By Devesh
|

भारत में इस वक्त दो सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट है। एक अमेजन है तो दूसरी फ्लिपकार्ट है। हालांकि हमारे देश में और भी शॉपिंग वेबसाइट हैं लेकिन इन दोनों वेबसाइट की मार्केटिंग सबसे ज्यादा होती है। इन दोनों के बीच आगे बढ़ने की रेस हमेशा लगी रहती है। ऐसा ही कुछ आज भी हो रहा है। अमेजन कंपनी ने आज यानि 16 जुलाई से अमेजन प्राइम सेल को शुरू की है। जिसमें कई स्मार्टफोन समेत अन्य समानों पर खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Flipkart Big Shopping Days की हुई शुरुआत, Amazon को दिया जबाव

अमेजन को फ्लिपकार्ट का जबाव

अमेजन ने इस सेल की शुरुआत 12 बजे से की तो उसी के तर्ज पर फ्लिपकार्ट ने भी आज शाम 4 बजे से सेल शुरू कर दी है। जिसमें कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट ने अपने इस Big Shopping Day के जरिए अमेजन के Prime Day Sale का जबाव दिया है। फ्लिपकार्ट के आधिकारिक वेबपेज के मुताबिक फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्टफोन टैबलेट, लैपटॉप और अन्य गैजेट पर छूट दी जाएगी। ये ऑफर सैमसंग, गूगल, वीवो और अन्य ब्रांड के हैं। यह सेल आज यानि 16 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में से सबसे बड़े ऑफर्स के बारे में अगर बात करें तो वो गूगल पिक्सल 2 के 128 जीबी वाले वेरिएंट पर दिया जा रहा है। गूगल का यह स्मार्टफोन इस सेल में मात्र 42,999 रुपए में उपलब्ध होगा। जिसकी एमआरपी 70,000 रुपये है।

सेल में मिलेंगे कई शानदार ऑफर्स

इसके अलावा फ्लिपकार्ट के इस सेल में स्मार्टफोन एक्सचेंज और बायबैक गारंटी ऑफर भी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इस सेल में Apple Watch Series 3, iPhone X, iPad 6th gen और एसर प्रीडेटर गेमिंग लैपटॉप पर छूट के साथ उपलब्ध होंगे। Flipkart Big Shopping Days सेल में कई तरह से ऑफर दिए गए हैं, जिनमें रश आवर डील्स, फर्स्ट टाइम डिस्काउंट्स, ब्लॉकबास्टर डील्स और प्राइस क्रैश जैसे ऑफर होंगे। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान शाम 4 बजे से 6 बजे तक रश आवर डील्स चलेगा। इसके अलावा हर 8 घंटे में ब्लॉकबस्टर डील्स और प्राइस स्लैश को अपडेट किया आएगा। हर बार की तरह इस बार भी सेल में बैंक के साथ साझेदारी की गई है। इस सेल में फ्लिपकार्ट और एसबीआई के बीच साझेदारी हुई है। आपको बता दें कि अगर आप इस सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ट से खरीददारी करेंगे तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

स्मार्टफोन पर काफी छूट

स्मार्टफोन में मिलने वाले कुछ ऑफर्स की बात करें तो गूगल पिक्सल 2 के अलावा इस सेल में Vivo V7+ का 64 जीबी वेरिएंट 2,000 रुपये की छूट के साथ 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा। सेल के दौरान Panasonic P65 हैंडसेट 3,999 रुपये में बिकेगा। इसके अलावा Infinix Hot 6 Pro को 7,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री 17 जुलाई को मध्यरात्रि से शुरू होगी। याद रहे कि इस स्मार्टफोन को एक दिन पहले ही लॉन्च किया गया था।

वहीं इस फ्लिपकार्ट सेल में एक्सचेंज ऑफर्स भी चल रहा है। आप अपने किसी भी पुराने फोन को एक्सचेंज करके कम से कम 500 रुपये की छूट ज़रूर पाएंगे। चाहे आपको फोन 2जी हो या 3जी। इसके तहत अधिकतम 3,000 रुपये की छूट जी दा रही है और साथ में 8,000 रुपये का कैशबैक भी शामिल है।इसके अलावा बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प है। स्मार्टफोन के अलावा इस सेल में लैपटॉप की अगर बात करें तो Acer Predator Gaming Laptop को 63,990 रुपये में खऱीदा जा सकता है जबकि इसकी एमआरपी 89,990 रुपये है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Flipkart has responded to Amazon's Prime Day Sale through its Big Shopping Day. Amazon started this cell from 12 o'clock on the same lines, Flipkart has also started a cell from 4 o'clock in the evening. This cell will last today ie 16 July to 19 July. This cell will be disconnected on smartphone tablets, laptops and other gadgets.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X