फ्लिपकार्ट के Billion Capture+ स्मार्टफोन में ये होंगे खास फीचर्स

By Neha
|

फ्लिपकार्ट ने अपना पहला स्मार्टफोन Billion Capture+ लॉन्च कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर टीजर पेज के मुताबिक, Billion Capture+ स्मार्टफोन ग्नाहकों के लिए 15 नवंबर से उपलब्ध होगा। अगर इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स की बात करें, तो Billion Capture+ 15 स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। साथ ही रियर कैमरा में डुअल टोन LED फ्लैश भी होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन की खरीदने पर अपने कस्टमर्स के लिए कुछ ऑफर्स भी पेश कर सकती है। आइए जानते हैं इसके बाकी फीचर्स और स्पेक्स के बारे में।

फ्लिपकार्ट के Billion Capture+ स्मार्टफोन में ये होंगे खास फीचर्स

स्मार्टफोन की खरीदारी पर ऑफर्स-

स्मार्टफोन की खरीदारी पर ऑफर्स-

Billion Capture+ स्मार्टफोनBillion Capture+ स्मार्टफोन

डाउनलोड की फाइल में कहीं वायरस तो नहीं, ऐसे करें चेकडाउनलोड की फाइल में कहीं वायरस तो नहीं, ऐसे करें चेक

डुअल कैमरा-

डुअल कैमरा-

फ्लिपकार्ट पर मौजूद टीजर पेज के अनुसार, Billion Capture+ स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। ये कैमरा सेटअप Bokeh इफेक्ट फोटोग्राफी की जा सकेगी। इसके साथ ही सुपर नाइट मोड में लो लाइट में भी फोटोग्राफी करना आसान होगा।

स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस-

स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस-

Billion Capture+ स्मार्टफोन का हाईलाइट फीचर है कि ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉइड नॉगट ओपरेटिंग सिस्टम होगा। ये ओपरेटिंग सिस्टम वेलकम एडिशन है, जो स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा स्पेस नहीं लेगा। साथ ही गूगल की तरफ से एंड्रॉइड अपडेट भी मिलता रहेगा।

Pics: शानदार फीचर्स से लैस, आ गया दुनिया का सबसे छोटा एंड्राइड फोनPics: शानदार फीचर्स से लैस, आ गया दुनिया का सबसे छोटा एंड्राइड फोन

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट-

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट-

फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर मौजूद Billion Capture+ स्मार्टफोन के टीजर के अनुसार, ये फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा।

प्रीमियम बॉडी-

प्रीमियम बॉडी-

टीजर पेज पर मौजूद इमेज के अनुसार, Billion Capture+ स्मार्टफोन प्रीमियम बॉडी और अट्रेक्टिव डिजाइन के साथ आएगा। स्मार्टफोन के बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा। इसके अलावा फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी होगा।

iPhone X के दो खास मॉडल लॉन्च कर सकता है ऐपलiPhone X के दो खास मॉडल लॉन्च कर सकता है ऐपल

पूरे देश में फैले सर्विस सेंटर-

पूरे देश में फैले सर्विस सेंटर-

Billion Capture+ स्मार्टफोन के 130 सर्विस सेंटर 125 शहरों में फैले हैं। यानी अगर आप इन स्मार्टफोन को खरीदते हैं, तो आपको फोन की सर्विस के लिए परेशान नहीं होना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
flipkart Billion Capture+ smartphone specification and features. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X