फ्लिपकार्ट के सीईओ ने दिया इस्तीफा

|

फ्ल‍िपकार्ट के सीईओ ब‍िन्‍नी बंसल ने कंपनी से इस्‍तीफा दे द‍िया है। फ्लिप‍कार्ट को खरीदने वाली कंपनी वॉलमार्ट का कहना हैं कि उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया गया है। बता दें, ब‍िन्‍नी बंसल ने 'serious personal miscount' का आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया।

फ्लिपकार्ट के सीईओ ने दिया इस्तीफा

फ्लिपकार्ट के सीईओ का इस्तीफा

हालांकि वॉलमार्ट ने अपने बयान में कहा कि बंसल ने सचिन बंसल के साथ भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन खुदरा विक्रेता फ्लिपकार्ट की सह-स्थापना की थी। अभी तक जांच में बिन्नी के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि इस दौरान बिन्नी ने जिस तरह से व्यवहार किया इसमें काफी खामियां मिली हैं। विशेष रूप से उनके व्यवहार में पारदर्शिता की कमी मिली है। जिसके बाद उनके इस्तीफें का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें:- सबसे अच्छा और सस्ता घरेलू सामान खरीदना चाहते हैं, तो इसे जरूर पढ़ेंयह भी पढ़ें:- सबसे अच्छा और सस्ता घरेलू सामान खरीदना चाहते हैं, तो इसे जरूर पढ़ें

इन सब के बीच कृष्णमूर्ति फ्लिपकार्ट के सीईओ पद पर बने रहेंगे। अब इसमें मिंत्रा और जबॉन्ग को भी शामिल कर दिया गया है। ब‍िन्‍नी बंसल पर निजी तौर पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। अनंत नारायण मिंत्रा और जबॉन्ग के सीईओ बने रहेंगे पर वो कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे। वहीं समीर निगम फोन पे के सीईओ बने रहेंगे। कल्याण और समीर दोनों बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें:- अमेजन और फ्लिपकार्ट कंपनी में 1 लाख से ज्यादा जॉब वैकेंसी मौजूदयह भी पढ़ें:- अमेजन और फ्लिपकार्ट कंपनी में 1 लाख से ज्यादा जॉब वैकेंसी मौजूद

बता दें, इससे पहले मई में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट को 1.05 लाख करोड़ रुपए (16 अरब डॉलर) में खरीदा था। वहीं, वॉलमार्ट का फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सा है। इस डील में दूसरे को-फाउंडर सचिन बंसल को अपना 5.5 फीसदी हिस्सा बेचना पड़ा था। इसके बाद वो कंपनी से बाहर हो गए थे। अब दोनों के को-फाउंडर की फ्लिपकार्ट से विदाई हो चुकी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Flipkart CEO Binny Bansal has resigned from the company. Wal-Mart, who buys Flipkart, says his resignation has been accepted. Let me tell you, Binny Bansal resigned after being accused of 'serious personal miscount'.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X