फ्लिपकार्ट ने पांच दिन में कमांए 2000 करोड़

By Super
|

आॅनलाइन मार्केटिंग का बाजार बहुत बड़ा है इसका एक छोटा-सा नमूना 13-17 अक्टूबर को पांच दिनों तक चली फ्लिपकार्ट की महासेल ‘‘बिग बिलियन डेज' में देखने को मिला जहां पर 2 हजार करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की गई। इसकी वजह रही ग्राहकों द्वारा फ्लिपकार्ट की गई छूट को हाथों- हाथ लेना।

लेनोवो ने लॉन्च किया 5000 mah बैटरी वाला लेनेवो Vibe P1लेनोवो ने लॉन्च किया 5000 mah बैटरी वाला लेनेवो Vibe P1

फ्लिपकार्ट ने पांच दिन में कमांए 2000 करोड़

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट द्वारा पांच दिनों में 2 हजार करोड़ रुपये के कारोबार में प्र्रतिघंटा 66,666 से अधिक का माल बेचा गया जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3 गुना अधिक है। वास्तव में, यह कमाल है डिस्काउंट का लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी अधिक छूट मिलती कैसे हैं? नहीं तो चलिए जानते हैं। आॅनलाइन वेबसाइट्स के अनुसार इस डिस्काउंट से उनका कोई लेना-देना नहीं हैं।

लॉन्च हुआ HTC का HTC one A9, देखने में है iphone जैसालॉन्च हुआ HTC का HTC one A9, देखने में है iphone जैसा

चूंकि हम तो डिस्ट्रीब्यूटर्स, डीलर्स आदि को ऑनलाइन माल बेचने का प्लेटफार्म मुहैय्या उपलब्ध करवाते हैं। सेलर्स अधिक माल बेचने के लालच में वेबसाइट को सामान्य से अधिक डिस्काउंट देते हैं जिसका बहुत बड़ा भाग ग्राहकों को दे दिया जाता हैं। किंतु विशेषज्ञों की माने तो आॅनलाइन वेबसाइट पर अगर कोई ऑनलाइन रिटेलर्स माल बेचता है तो कंपनियां उससे प्रमोशन के लिए फीस लेती हैं पर कभी-कभी आॅनलाइन कंपनियां डीलर्स को फीस की जगह माल के दाम कम करने को कहती हैं जोकि ग्राहकों को छूट के रूप में दे दी जाती हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Flipkart earned 2000 crore in just five days. Each hour they sold out approx 66,666 rupees things. which is three times more than last year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X