Flipkart Electronics Sale में भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे है ये स्मार्टफोन

|

Flipkart Electronics Sale: हाल ही में अमेज़न इंडिया ने अपनी ईयरली प्राइम डे 2021 सेल (Amazon Prime Day 2021 Sale) की डेट की घोषणा की थी और आज से फ्लिपकार्ट ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक सेल की शुरुआत की है जो 13 जुलाई, 2021 तक चलेगी। इस सेल के दौरान, कई कंपनियां स्मार्टफोन, एक्सेसरीज जैसे डिवाइस की खरीद पर भारी छूट दे रही हैं।

 

Flipkart Electronic Sale में Realme, सैमसंग और Poco के अलावा रेडमी के स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे है। तो आइये एक नजर घुमाते है उन हैंडसेट पर जो लूट छूट के साथ मिल रहे हैं और आप भी मौके पर चौका लगाते हुए खरीद सकते हैं।

 
Flipkart Electronics Sale में भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे है ये स्मार्टफोन

Flipkart Electronics Sale में ये स्मार्टफोन मिल रहे है भारी डिस्काउंट में

नीचे हमने उन स्मार्टफोन की प्राइस बताई है जो अभी फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल में भारी छूट के साथ मिल रहे है।

Realme 7 Pro: इस सेल में यदि आप रियलमी 7 प्रो को खरीदना चाहते है तो आपको 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। यह हैंडसेट आप फ्लिपकार्ट के अलावा Realme.com से भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy F62: वहीं Flipkart Electronic Sale में सैमसंग गैलेक्सी F62 की वास्तविक कीमत 29,999 रुपये है लेकिन अब यह इस सेल में सिर्फ 19,999 रुपये में मिल रहा है।

Redmi 9i: रेडमी 9i के 4GB वेरिएंट की कीमत की बात करें तो अभी यह 9,999 रुपये के बजाय महज 8,299 रुपये में मिल रहा है। इस मोबाइल की बैटरी 5000 mAh की मिलती है।

Poco X3 Pro: पोको X3 प्रो पर भी यूजर्स को बहुत भारी छूट मिल रही है। पहले इसकी कीमत 23,999 रुपये थी लेकिन अब यह महज 17,249 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी बहुत शानदार दिये गए है।

Realme C-Series: वहीं रियलमी के बजट C-सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की बात करें तो 1,000 के डिस्काउंट पर Realme C15 और रियलमी Realme C15s को खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Flipkart Electronics Sale: These smartphones are available with Bumper discounts.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X