Flipkart ने शुरू किया कार्डलेस क्रेडिट, खरीद पर मिलेगा 60,000 रुपये तक का लोन

|

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अमेजन की तरह फ्लिपकार्ट प्लस को शुरू किया है। जिसमें अमेजन के प्राइम की तरह फास्ट डिलिवरी दी जा रही है। बता दें, फ्लिपकार्ट की प्लस सदस्यता अमेजन की तरह पेड ना होते हुए फ्री है। जिसमें ग्राहक शॉपिंग करके पॉइंट्स कमा सकते हैं। अब फ्लिपकार्ट ने अपनी सर्विस को और भी बेहतर बनाने के लिए और ग्राहको को सुविधा देने के लिए नया पेमेंट ऑपशन निकाला है। जिसे कार्डलेस क्रेडिट कहा जा रहा है। बता दें, कुछ दिनों पहले ही अमेजन ने भी ग्राहको को अमेजन पे ईएमआई क्रेडिट ऑपशन पेश किया था।

Flipkart ने शुरू किया कार्डलेस क्रेडिट, खरीद पर मिलेगा 60,000 रुपये तक का लोन

क्या है कार्डलेस क्रेडिट

इस नए कार्डलेस क्रेडिट के चलते आप फ्लिपकार्ट पर बिना पैसे के 60,000 रुपए तक की खरीदारी कर सकते हैं। आप यह पैसा एक माह बाद या 3 से ईएमआई में चुका सकते हैं। इस पैसे पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा। फ्लिपकार्ट ने त्योहारी सीजन से पहले नया पेमेंट ऑप्शन कार्ड लेस क्रेडिट लांच किया है। इसके तहत फ्लिपकार्ट के लाखों कस्टमर खरीदारी के लिए 60,000 रुपये तक लोन ले सकते हैं। हाल ही में अमेरिकी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट को बहुमत की हिस्सेदारी बेचने वाली ई-कॉमर्स फर्म ने कहा कि नई कार्डलेस क्रेडिट प्रणाली का मतलब है "क्रेडिट मूल्यांकन और आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाते समय वास्तविक समय में क्रेडिट तक पहुंच को आसान बनाना।

क्या है कंपनी का कहना

सीनियर वीपी और फिनटेक फ्लिपकार्ट के प्रमुख रवि गरिकिपती ने लॉन्च के दौरान कहा कि कार्डलेस क्रेडिट अस्तित्व में इसलिए लाया गया है, क्योंकि हम समझते हैं कि फ्लिपकार्ट पर 45 मिलियन ग्राहकों के पास क्रेडिट नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वें हकदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहको के परचेसिंग पॉवर के टर्म में अंतर हो सकता है लेकिन महत्वाकांक्षा और गुणवत्ता में कोई अंतर नहीं दिया जाएगा। कार्डलेस क्रेडिट में उभरते मध्यम वर्ग के मोबाइल सक्रिय ग्राहकों के साथ संभावित ग्राहक होंगे जिनके पास क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट सीमा तक पहुंच नहीं है।

कैसे मिलेगा 60,000 रुपये का लोन

आपको लोन लेने के लिए फ्लिपकार्ट पर साइन अप करना होगा। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह प्रॉसेस 60 सेकेंड का है। फ्लिपकार्ट पर आपके शॉपिंग बिहैवियर के आधार पर आपको 60,000 रुपए तक का लोन तुरंत मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। आप अगले माह लोन चुकाने का ऑप्शन चुन सकते हैं या 3 से 12 माह की ईएमआई में इसे चुका सकते हैं। आपको डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए फ्लिपकार्ट ऐप पर लोन चुकाने का ऑपशन मिलेगा। जिसे आप अपनी सहुलियत से चुन सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now Flipkart has taken a new payment option to make its service even better and to facilitate customers. Which is being called cardless credit. Let us know, Amazon had introduced an EMI credit option to Amazon, a few days ago.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X