Just In
- 1 hr ago
Amazon Prime Phone पार्टी सेल: Xiaomi, Samsung और iQOO फोन पर मिल रहा टॉप डील्स
- 2 hrs ago
OnePlus Pad का डिजाइन लीक, 7 फरवरी को किया जाएगा लॉन्च
- 3 hrs ago
iPhone 14 पर फ्लिपकार्ट दे रहा 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट, चेक करें डील
- 3 hrs ago
आज ही खरीदने टॉप Android फोन, Samsung से लेकर Pixel तक, यहां देखें लिस्ट
Don't Miss
- News
"Baby on board" ये प्लेन सीट या ट्रेन सीट है ?" मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बच्चे की फोटो शेयर पूछा सवाल
- Finance
Tata Cars पर मिल रही छूट, जानिए फरवरी में कितनी होगी बचत
- Lifestyle
Vijaya Ekadashi 2023: भगवान श्री राम से जुड़ी है इस व्रत की कथा, जानें तिथि-मुहूर्त व पूजा विधि
- Movies
पति आदिल को अबतक बदनाम करने वाली राखी ने दे दी खुशखबरी, कहा- 'हम दोनों मिलकर...'
- Automobiles
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Education
BSEB Exam 2023: बिहार बोर्ड की नकलचियों पर नकेल, 500 से अधिक निष्कासित
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Flipkart ला रहा है Mi फैन सेल, स्मार्टफोन पर मिलेंगे ढेरों ऑफर्स
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी हाल ही में इंडिया में पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बनकर उभरी है। शाओमी के इंडिया में काफी फैन्स हैं, जो कंपनी के मोबाइल फोन का इंतजार करते हैं। शाओमी अब अपने यूजर्स के लिए कम कीमत पर स्मार्टफोन खऱीदने का ऑफर लाई है। अगर आप भी शाओमी के फैन्स हैं और लंबे समय से शाओमी स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे थे, तो ये आपके लिए सही मौका है। पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट शाओमी के फैन्स के लिए Mi फैन सेल का आयोजन करने जा रही है।

फ्लिपकार्ट पर मी फैन सेल 20 से 21 दिसंबर तक सिर्फ दो दिन के लिए आयोजित की जा रही है। इस सेल में फ्लिपकार्ट शाओमी के स्मार्टफोन जिनमें रेडमी नोट 4, मी मिक्स 2, मी मैक्स 2, मी A1 और हाल ही में लॉन्च रेडमी 5A पर न सिर्फ फ्लेट डिस्काउंट दे रहा है बल्कि कई ऑफर्स भी पेश कर रहा है। शाओमी की नंबर वन मी फैन सेल को क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर पेश किया जा रहा है।

Xiaomi Mi A1-
- मार्केट प्राइस- 14,999
- ऑफऱ प्राइस- 12,999 यह phone 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन फुल मेटल बॉडी के साथ आएगा, इसके साथ इसमें कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन फुल मेटल बॉडी के साथ आएगा, इसके साथ इसमें कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में पीछे दिया गया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में वैसे कई चीजें खास हैं लेकिन जो सबसे खास है वो है इसका डूअल रियर कैमरा। इसमें फ्लैगशिप डूअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। इस फोन में 12एमपी का वाइड एंगल और 12 एमपी का टेलीफ़ोटो लेंस कॉम्बिनेशन दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 के साथ एड्रिनो 506 जीपीयू पर बेस्ड है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल कार्ड स्लोट (हाइब्रिड सेटअप), 4जी वीओएलटीई सपोर्ट, 3.5एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए हैं।
- मार्केट प्राइस- Rs 12,999
- ऑफऱ प्राइस- Rs 10,999 रैम और स्टोरेज के आधार पर इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। शाओमी रेड्मी नोट 4 मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित एमआईयूआई 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एमएसएम8953 ऑक्टा कोर एसओसी प्रोसेसर है, इसके साथ ग्राफ़िक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद है, जिसमें दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट के लिए यूज किया जा सकता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक स्पेस बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2.5डी कर्व ग्लास के साथ आएगी। फोन में 13मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की बैटरी 4100mAh पॉवर की है। Xiaomi Redmi Note 4 के चार कलर वेरिएंट गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और सिल्वर कलर में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
- मार्केट प्राइस- Rs 37,999
- ऑफऱ प्राइस- Rs 29,999 Mi Mix 2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है, इस फोन के कॉर्नर राउंड हैं। इस फोन का डिस्प्ले किनारों पर राउंड नहीं है लेकिन इसके ऊपर दिया गया ग्लास साइड्स पर राउंड है। इसका रेसोल्यूशन 2160*1080 पिक्सल है और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 दिया गया है। Xiaomi Mi Mix 2 के चार वैरिएंट पेश किए गए हैं, जो कि स्टोरेज के आधार पर हैं। इनमें से तीन वैरिएंट 6जीबी और के साथ आते हैं, जबकि स्टोरेज इनमें 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी की दी गई है। मी मिक्स 2 में 12मेगापिक्सल का सोनी IMX386 सेंसर रियर साइड में दिया गया है। यह f/2.0 अपर्चर और 4 एक्सिस OIS के साथ आता है। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसमें LED डूअल फ़्लैश भी है। फोन के फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जो कि face रिकग्निशन के साथ आता है। मी मिक्स 2 में 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC दिया है जिसके साथ है अड्रेनो 540 ग्राफ़िक्स यूनिट है। इस डिवाइस में MIUI 9 दिया गया है जो कि एंड्रायड नॉगट पर आधारित है। फोन में 3400mAh बैटरी है और इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी LTE, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm जैक जैसे और भी ऑप्शन हैं।
- मार्केट प्राइस- Rs 16,999
- ऑफऱ प्राइस- Rs 14,999 मी मैक्स 2 स्मार्टफोन फुल मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है, इस फोन में 6.44 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जो कि 1080पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में एंड्रायड नॉगट पर आधारित MIUI 8 दिया गया है। कंपनी की मानें तो यह MIUI 9 में अपग्रेड हो जाएगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम है और यह 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। श्याओमी का यह फोन 5,300mAH बैटरी पॉवर दी गई है। कंपनी की मानें तो यह दमदार बैटरी दो दिनों का बैटरी लाइफ दे सकती है। यह फोन एक सिंगल चार्ज पर 57 घंटों तक चलेगा। मी मिक्स 2 31 दिनों का स्टैंड बाय टाइम देता है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो कि f/2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, डूअल LED फ़्लैश के साथ आता है। इस फोन से 4K रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
- मार्केट प्राइस- 14,999
- ऑफऱ प्राइस- 12,999 रेडमी 5ए भी प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है। फोन के बैक में मैटेलिक फिनिश दी गई है। इस फोन को तीन कलर वेरिएंट डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड में पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 5 इंच की HD IPS 720p डिसप्ले दी गई है। ये Adreno 308 जीपीयू के साथ 1.4GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को 2 और 3 जीबी रैम और के साथ 16GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला ये फोन नॉगट बेस्ड MIUI 9 पर चलता है। फोन में 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है। रेड्मी 5ए 13मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफॉकस और एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसका लैंस f/2.2 अपर्चर है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रेडमी 5ए में 3000 mah की बैटरी दी गई है। ये बैटरी नॉन रिमूवल है और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये फोन 8 दिन का बैटरी लाइफ देती है।

Xiaomi Redmi Note 4-

Xiaomi Mi Mix 2

Xiaomi Mi MAX 2

Xiaomi Redmi 5A
फ्लिपकार्ट पर इस सेल में शाओमी के स्मार्टफोन के अलावा अन्य प्रॉडक्ट जैसे पावर बैंक, हैडफोन्स और एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे।
-
54,999
-
36,599
-
39,999
-
38,990
-
1,29,900
-
79,990
-
38,900
-
18,999
-
19,300
-
69,999
-
79,900
-
1,09,999
-
1,19,900
-
21,999
-
1,29,900
-
12,999
-
44,999
-
15,999
-
7,332
-
17,091
-
29,999
-
7,999
-
8,999
-
45,835
-
77,935
-
48,030
-
29,616
-
57,999
-
12,670
-
79,470