TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
सैमसंग कंपनी की J सीरीज लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस J सीरीज में आपको वो सभी फीचर्स मिलते हैं जो आपको एक बेहतरीन स्मार्टफोन में चाहिए होता है। अगर आप सैमसंग कंपनी के J सीरीज स्मार्टफोन में से किसी फोन को खरीदने की इच्छा रख रहे हैं तो, यह आपके लिए बेहतर मौका हो सकता है।
बता दें, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट सैमसंग के J सीरीज के स्मार्टफोन पर कुछ बेस्ट ऑफर्स दे रही है। साथ ही साथ फ्लिपकार्ट ग्राहकों को बेस्ट एक्सचेंज, कैशबैक और नो कॉस्ट EMI के साथ स्मार्टफोन प्रोटेक्शन ऑफर्स भी दे रही है। सैमसंग की इन J सीरीज में Galaxy J4 Plus, Galaxy J2 Core व Galaxy J6 स्मार्टफोन शामिल हैं।
फ्लिपकार्ट का खास ऑफर्स
फ्लिपकार्ट ने इन सभी स्मार्टफोन पर 2000 रुपए का एक्स्ट्रा एक्चेंज ऑफर पेश किया है। वहीं एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स से मोबाइल खरीदने पर 10 फीसदी एक्स्ट्रा कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। बता दें, स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकोंं को 299 रुपए में कंपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी दिया रहा है। यह प्लान थेफ्ट कवरेज, स्क्रीन कवर डेमेज एवं वाटर डेमेज को कवर करता है।
Samsung Galaxy J8 और J6 स्मार्टफोन ऑफर
फ्लिपकार्ट सैमसंग Galaxy J8 स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई पेश कर रहा है। जिसकी मंथली ईएमआई 1,888 रुपए से शुरू होती है। साथ ही ग्राहकों को कोई भी पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9200 रुपए का ऑफ भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो, यूजर्स को 1500 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
वहीं सैमसंग Galaxy J6 स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया रहा है। फोन की ईएमआई 1,915 रुपए से शुरू होती है। वही पुराने फोन के एक्सचेंज ऑफर में स्मार्टफोन पर 8200 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को कुछ-कुछ सलेक्टिव स्मार्टफोन पर 1000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।