सबसे बड़ी ई-कामर्स साइट लांच करेगी टैब

|

टैबलेट और मोबाइल सेगमेंट में इस समय कड़ा कॉम्पिटिशन चल रहा है सभी मैन्‍यूफैक्‍चर जहां नए फीचरों के साथ वाजिब कीमत में अपनी डिवाइसें ला रहे हैं वहीं इसमें कई घरेलू कंपनियांभी उतरती जा रही हैं। देश की सबसे बड़ी ई-कामर्स साइट फ्लिपकार्ट जल्‍द डिजिफ्लिप ब्रांड के अंदर अपना नया टैबलेट लांच करने वाली हैं।

 

हालाकि कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से इस बारे में टिप्‍पणी करने से इंकार कर दिया है लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्‍द ये ये टैबलेट बाजार में पेश किया जाएगा। हम आपको बता दें डिजिफ्लिप के अंदर फ्लिपकार्ट टीवी, कंप्‍यूटर एसेसरीज, स्‍पीकर, हेडफोन के अलावा पेन ड्राइव जैसे उत्‍पाद बेचती है। ये सभी प्रोडेक्‍ट चीन, जापान, ताइवान के अलावा कई दूसरे देशों में खरीदे जाते हैं इसके अलावा कंपनी कुछ घरेलू कंपनियों से भी डिजिटल प्रोडेक्‍ट खरीदती है।

पढ़ें: अपने फोन को वॉयरस से कैसे रखें सुरक्षित ?

फ्लिपकार्ट ने अपना डिजिफ्लिप सेक्‍शन 2012 में लांच किया था, इस समय देखा जाए तो टैबलेट बाजार में एपल और सैमसंग का राज है, इनकी कीमत पर नजर डालें तो फ्लिपकार्ट में आईपैड एयर की कीमत 35,900 रुपए है वहीं सैमसंग के गैलेक्‍सी टैब 3 की कीमत 26,000 रुप है। अगर थोड़े कम कीमत के टैबलेट पर नजर डालेंगे तो आपको माइक्रोमैक्‍स, इंटेक्‍स, लावा टैबलेट भी बाजार में मिल जाएंगे। इन टैबलेट को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अगर फ्लिपकार्ट बाजार में अपना कोई भी टैबलेट उतारती है तो उसे कीमत पर खास ध्‍यान रखना होगा। हो सकता है कंपनी अपने टैबलेट के लिए किसी विदेशी कंपनी के साथ कोई करार भी है।

बाजार में मौजूद 10,000 रुपए के अंदर टॉप 10 एंड्रायॅड टैबलेट

सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 3 नियो

सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 3 नियो

7 इंच की एलसीडी टच स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट का ड्युल कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
3 जी के साथ वॉयस कॉल सपोर्ट
कीमत- 9999 रुपए

लिनोवो आईडिया टैब ए 1000

लिनोवो आईडिया टैब ए 1000

7 इंच की टच स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.1 ओएस
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
1.2 गीगार्हट प्रोसेसर
कीमत- 6849 रुपए

डेटा विंड यूबीस्‍लेट 7सीजेड टैबलेट
 

डेटा विंड यूबीस्‍लेट 7सीजेड टैबलेट

1 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए7 ड्युल कोर प्रोसेसर
7 इंच की टीएफटी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
वाईफाई और 3 जी डॉगल सपोर्ट
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
ब्‍लूटूथ और 2 जी कॉल सपोर्ट
एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस
2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
कीमत- 5999 रुपए

एचसीएल मी कनेक्‍ट वी 3 टैबलेट

एचसीएल मी कनेक्‍ट वी 3 टैबलेट

7 इंच की स्‍क्रीन
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
3.2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
वाईफाई
1.2 गीगाहर्ट कॉर्टेक्‍स ए 9 ड्युल कोर प्रोसेसर
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
कीमत- 8805 रुपए

लावा आइवरी एस टैबलेट

लावा आइवरी एस टैबलेट

0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
1.3 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
वाईफाई सपोर्ट
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
ड्युल सिम 3.2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
7 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
कीमत- 7999

आईबॉल स्‍लाइड 7236 2जी

आईबॉल स्‍लाइड 7236 2जी

1.3 गीगाहर्ट प्रोसेसर
वॉयस कॉल सपोर्ट एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
512 एमबी रैम
वाईफाई
माइक्रोयूएसबी पोर्ट
कीमत- 7499 रुपए

एचसीएल मी 2जी टैबलेट

एचसीएल मी 2जी टैबलेट

32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
एंड्रायउ 4.0.4 आईसक्रीम सैंडविच ओएस
7 इंच कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
कॉर्टेक्‍स ए 8 1 गीगाहर्ट प्रोसेसर
वाईफाई और ऐज सपोर्ट
कीमत- 7149 रुपए

लावा क्‍यूपैड ई 704 टैबलेट

लावा क्‍यूपैड ई 704 टैबलेट

1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम
ड्युल सिम 3जी
3.2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
वीजिए फ्रंट कैमरा
4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
1024 x 600 आईपीएस डिस्‍प्‍ले
कीमत- 8999 रुपए

आईबॉल 3जी 7271 एचडी 70

आईबॉल 3जी 7271 एचडी 70

1.3 गीगाहर्ट प्रोसेसर
वॉयस कॉल सपोर्ट
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन
1 जीबी रैम
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
वाईफाई और 3 जी कनेक्‍टीविटी 2.0 माइक्रोयूएसबी पोर्ट
कीमत- 7780 रुपए

जोलो क्‍यू सी 800 टैबलेट

जोलो क्‍यू सी 800 टैबलेट

32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
वाईफाई
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
8 इंच की स्‍क्रीन
2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
कीमत- 9599 रुपए

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X